छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरकारी स्कूल की बदहाली की बात तो सभी करते हैं पर इस शख्स ने बदल दी शाला की सूरत

By

Published : Oct 19, 2019, 3:14 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 4:36 PM IST

सरकारी स्कूल की बदहाली को सुधारने के लिए पार्षद ने लगातार प्रयास किया, जिसके बाद उस स्कूल की सूरत पूरी तरह बदल गई है.

सरकारी स्कूल

कोरिया :सरकारी स्कूलों की बदहाली और समस्या की बात तो सभी करते हैं, लेकिन उन्हें सुधारने की कोशिश विरले लोग ही करते हैं. ऐसे ही एक बदहाल स्कूल की सूरत सुधारने का बेड़ा उठाया है एक पार्षद ने.

सरकारी स्कूल

उनके प्रयासों से सरकारी स्कूल की तस्वीर इस तरह बदली कि बच्चे अब इस स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ खेल का भी आनंद ले रहे हैं. तकरीबन चार साल की मेहनत के बाद पार्षद शिव यादव ने स्कूल की समस्याओं को खत्म कर दिया. अब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान है.

पढ़ें:सुपेबेड़ा LIVE : डॉक्टर कर रहे हैं जांच, अब तक पहुंचे सिर्फ 10 मरीज

ये बेहतर कार्य हुए हैं मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नंबर 16 के सरकारी स्कूल में. इस स्कूल में न तो बाउंड्रीवॉल था और न ही बैठकर पढ़ने के लिए भवन. खेल-कूद की सुविधाओं से भी यहां के बच्चे वंचित थे. पार्षद के निरंतर प्रयासों और कलेक्टर के सहयोग से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सुविधाओं की सौगात मिल सकी. इस स्कूल में सबसे पहले बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे नए फर्नीचर और खेल के मैदान बनवाए गए. इसके अलावा और भी कार्य किए गए हैं.

Intro:एंकर - मनेन्द्रगढ़ के वार्ड नं 16में पार्षद की पहल से एक सरकारी स्कूल की तस्वीर बदल दी । स्कूल की तस्वीर बदलने में पार्षद को चार साल लग गए लेकिन अब स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने की सुविधा भी मिली।
Body:वीओ - पार्षद का चुनाव जितने के बाद से ही स्कूल की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया । स्कूल में बाउंड्रीवाल नही था जिससे बच्चो के लिए खतरा बना रहता था बाउंड्री वाल का निर्माण कराया गया। बच्चों के बैठने,खेलने की व्यवस्था नही थी जिससे नया भवन, बच्चो के लिए बेंच, खेलने के लिए झूला,फिसलपट्टी जैसे लगभग सारी व्यवस्था कराई। जिससे बच्चो को पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। जब हमने बच्चो से बात की तो उन्होंने बताया कि पहले स्कूल में सारी व्यवस्था नही थी जिससे हमें पढ़ाई करने में दिक्कत परेशानी होती थी। लेकिन अब वो पढ़ाई के साथ खेलकूद भी सकते है ।

Conclusion:वीओ - जब हमने वार्ड के पार्षद से बात की तो उनका कहना था कि कलेक्टर महोदय के प्रयास से ही यह सम्भव हो सका।
बाइट - ज्योति (छात्रा)
बाइट - नसीम (प्राचार्य,प्राथमिक शाला,मनेन्द्रगढ़)
बाइट - शिव यादव (पार्षद,नगरपालिका मनेन्द्रगढ़)
Last Updated : Oct 19, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details