छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नगर सरकार: नगर निगम चिरमिरी के क्या हैं बड़े मुद्दे और क्या है यहां की जनता की राय

By

Published : Dec 10, 2019, 12:10 AM IST

Updated : Dec 11, 2019, 7:11 AM IST

चिरमिरी की जनता के अनुसार पिछले 5 सालों में क्षेत्र का वह विकास नहीं हुआ जिसकी उन्हें उम्मीद थी. क्षेत्र के लोग आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं.

NAGAR SARKAR
नगर सरकार- चिरमिरी नगर निगम

कोरिया/ चिरमिरी :कोयला नगरी में शुमार नगर निगम चिरमिरी कोरिया जिले का इकलौता नगर निगम है. चिरमिरी शहर इस क्षेत्र में पाए जाने वाले कोयले के भंडार से समृद्ध है. इसी वजह से यह SECL यानि साउथ ईस्टर्न कोल लिमिटेड के अंतर्गत आता है. कोल फील्ड और औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से यहां की बसाहट भी घनी है. कोयले के पर्याप्त खदानों के कारण चिरमिरी की प्रदेश में अलग पहचान है. चिरमिरी कोयला उद्योग के 13 प्रशासनिक क्षेत्रों में से एक है.

नगर सरकार- चिरमिरी नगर निगम

एक नजर चिरमिरी नगर निगम से जुड़े खास तथ्यों पर

  • चिरमिरी नगर निगम में 40 वार्ड हैं
  • साल 2005 में चिरमिरी को नगर निगम का दर्जा मिला
  • चिरमिरी की कुल जनसंख्या 85317 है
  • जिसमें कुल 56311 मतदाता हैं
  • कुल वोटरों की संख्या 56,311 है
  • चिरमिरी कोयला उद्योग के 13 प्रशासनिक क्षेत्रों में शामिल
  • इस नगर निगम पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है
  • कांग्रेस से के.डमरू रेड्डी यहां के महापौर है

चिरमिरी नगर निगम में समस्याओं का अंबार
चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र की जनता की माने तो यहां 5 वर्षों में काम तो हुआ है, लेकिन जो समस्याएं खत्म होनी चाहिए थी वो आज भी जस की तस है. बेरोजागारी, बिजली कटौती और साफ सफाई की समस्या अब तक जस की तस है. चिरमिरी की समस्याएं जो सबसे ज्यादा लोगों को परेशान कर रही है वह हैं

  • पीने के पानी की किल्लत
  • बेतहाशा बिजली की कटौती
  • जर्जर और बदहाल सड़कें
  • कोयले के खदानों का बंद होना
  • बेरोजगारी और पलायन
  • साफ सफाई की कमी
  • लगातार बढ़ता प्रदूषण

बीजेपी ने महापौर पर बोला हमला
विपक्ष भी इन सारी समस्याओं को लेकर महापौर पर हमला बोल रहा है. बीजेपी कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रही है. तो वहीं महापौर अपनी तमाम उपलब्धियां गिना रही है. चिरमिरी नगर निगम में एक ओर जनता अपनी समस्या गिना रही है तो वहीं बीजेपी सत्ता पक्ष पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कुल मिलाकार इस बार चिरमिरी नगर निगम का दंगल दिलचस्प हो चुका है. ऐसे में देखना होगा कि यहां कि जनता इस बार किसे मौका देती है.

Intro:कोरिया जिले में कोयले की नगरी से प्रसिद्ध जिले का इकलौता नगर निगम चिरिमिरी है, नगर निगम चिरमिरी की स्थापना 2005 में हुई थी, जिसमे 40 वार्ड बनाए गए। चिरिमिरी नगर निगम की कुल जनसंख्या 85317, वोटर लिस्ट के आधार पर मतदाता 56311,

Body:आपको बता दे नगरनिगम चिरमिरी शहर इस क्षेत्र में पाए जाने वाले कोयले के भंडार से समृद्ध है। कोयला औद्योगिक बेल्ट क्षेत्र में कोयले की निकटता के कारण विकसित हुआ है। भारत में सबसे प्रतिष्ठित सरकारी उपक्रम और सबसे बड़ा कोयला उत्पादक उद्योग, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड क्षेत्र में स्थित है। चिरमिरी कोयला उद्योग के 13 प्रशासनिक क्षेत्रों में से एक है। चिरिमिरी क्षेत्र के प्रमुख पर्यटक आकर्षणों में से एक भगवान जगन्नाथ मंदिर है जिसे उड़ीसा राज्य के पुरी में मंदिर की तरह डिजाइन किया गया था। चिरमिरी शहर सुंदर परिदृश्य के साथ संपन्न है, जिसका पर्यटक शहर में भ्रमण के दौरान आनंद ले सकते हैं। लेकिन चिरिमिरी क्षेत्र में इतना कुछ होने के बावजूद क्षेत्र की जनता मूल भूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रही है।


Conclusion:प्रमुख समस्या

- पेय जल सुविधा,
- अघोषित बिजली की कटौती,
- जर्जर सड़कें,
- जहरीली गैसों का चिरिमिरी क्षेत्र के वातावरण में फैलना,
- रोजगार मुहैया ना कराना, जिससे चिरिमिरी के लोग पलायन कर रहे है ।
- चिरमिरी में कोयला खदानों के एक के बाद एक बैंड होने से यहां के लोग दूसरे शहर की ओर पलायन कर रहे है।

अब तक के महापौर
सुभाषिनी सिंह। 10-01-2005 से 06 - 01 -21010 तक
डंबरू बेहरा 10 - 01 - 2010 से 06 - 01 -2015 तक
के डोमरु रेड्डी 07 - 01 - 2010 से अब तक


वर्तमान में चिरमिरी नगर निगम में महापौर का पद अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है ।
बाइट - मोहमद असरफ अंसारी (स्थानीय)
बाइट - शाकुंताला त्रिपाठी (स्थानीय, साड़ी पहने हुये)
बाइट - पूजा सोनवानी (स्थानीय,पीला शूट)
बाइट - प्रदीप कुमार सलूजा (बीजेपी नेता,सफेद शर्ट)
बाइट - के.डमरू रेड्डी (महापौर,चिरमिरी नगरनिगम,पीला जैकेट)
Last Updated :Dec 11, 2019, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details