छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की तैयारी पूरी

By

Published : Oct 31, 2022, 8:22 PM IST

मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की तैयारी पूरी
मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की तैयारी पूरी

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश भर में हो रहा है. मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में राज्योत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां मुख्य कार्यक्रम मनेंद्रगढ़ के हाईस्कूल ग्राउंड में किया जा रहा है.

मनेंद्रगढ़: नए बने जिले मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में राज्योत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राज्योत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश हैं. जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव और पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने तैयारियो के बारे में कर्मचारियों से बात की और उन्हें अंतिम निर्देश दिए.

मनेंद्रगढ़ में छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस की तैयारी पूरी

पूरे प्रदेश में चल रही है राज्योत्सव की तैयारी: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश भर में 1 नवम्बर को होता है. जिसको लेकर प्रदेश भर में सभी जिलों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं नवगठित मनेंद्रगढ़ भरतपुर सोनहत जिले के मनेंद्रगढ़ में हाईस्कूल ग्राउंड में भव्य तैयारियां की जा रही है. जिसमे शासन की कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों व स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता दी जा रही है. कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्योत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है. जिसमे शासन की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं. ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके.

ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखिए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्योत्सव की तैयारियां

Chhattisgarh rajyotsava 2022 छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2022 के अवसर पर 1 नवम्बर को राजधानी समेत जिला मुख्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होने वाले हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि निर्धारित कर दिए गए हैं. राज्य स्थापना दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में 01 से 03 नवम्बर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और राज्य अलंकरण समारोह आयोजित किया जाएगा. साथ ही साथ इसी दिन राज्य में धान खरीदी का शुभारंभ होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details