छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2021, 10:15 AM IST

जिले में चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

कोरिया :जिले के पटना थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ (narcotics) की बिक्री करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है. बता दें कि जिले में कोरिया एसपी संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह ने अवैध शराब, जुआ-सट्टा और मादक पदार्थ की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. इसको लेकर जिले में अवैध नशे के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए कोरिया पुलिस निजात अभियान चला रही है.

सभी आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

इसको लेकर पटना थाने की पुलिस ने 8 सितम्बर को मुखबिर की सूचना पर अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों मुन्नी बाई पति शुवंश लाल गुप्ता निवासी अंगा, शुवंश लाल गुप्ता पिता बनारसी लाल गुप्ता निवासी अंगा, अजहरुद्दीन पिता शहाबुद्दीन निवासी टेगनी, नजीर अजहर उर्फ भोलू पिता जमील खान निवासी सरना पारा पटना एवं ओम नारायण सिंह पिता इंद्र सिंह निवासी टैग्नी को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details