छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा में विवाहिता से दुष्कर्म के दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 23, 2021, 1:44 PM IST

कोरबा के तीतरडांड़ की रहने वाली 35 वर्षीय विवाहिता 5 जून को लकड़ियां बीनने के लिए तीतर पहाड़ के जंगल में गई थी. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही रामकुमार कोरवा (30 साल) और बहादुर कोरवा (26 साल) ने महिला से दुष्कर्म किया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

rape of married woman in korba
कोरबा में विवाहिता से दुष्कर्म

कोरबा:जंगल (Forest) में लकड़ियां बीनने गई विवाहिता से दो लोगों ने दुष्कर्म (Two people raped a married woman) किया. इस घटना के बाद करीब 15 दिन बाद पीड़ित महिला ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ये है पूरी घटना

मामला जिले के वनांचल क्षेत्र श्यांग थाने का है. तीतरडांड़ निवासी 35 वर्षीय विवाहिता 5 जून को लकड़ियां बीनने के लिए तीतर पहाड़ के जंगल में गई थी. इसी दौरान दोपहर करीब 12 बजे गांव के ही रामकुमार कोरवा और बहादुर कोरवा ने महिला के साथ दुष्कर्म किया.

महिला को जान से मारने की दी थी धमकी

आरोपियों ने पीड़िता को रिपोर्ट लिखाने पर जान से मारने की धमकी दी थी. इससे पीड़िता काफी सहम गई थी. महिला किसी तरह अपने घर पहुंची. इस घटना के कई दिनों बाद महिला ने अपनी आपबीती पति को सुनाई.

पीड़िता ने 21 जून को दर्ज कराई शिकायत

पीड़िता ने 21 जून को श्यांग थाना (Shyang Police Station) पहुंचकर मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राम कुमार और बहादुर कोरवा के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

छिपे हुए थे दोनों आरोपी

थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सिदार (Police Station Inspector Shyam Sidar) ने बताया कि वारदात के बाद फरार आरोपी रामकुमार रिश्ते में बड़े भाई के घर छिपकर रह रहा था. वहीं दूसरा आरोपी बहादुर कापू थाना क्षेत्रांतर्गत कृंधा गांव के चाल्हा पहाड़ में लुक-छिपकर रह रहा था. इन दोनों की सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. इस पूरी कार्रवाई में टीआई श्याम सिदार के अलावा प्रधान आरक्षक जखारियश टोप्पो, आरक्षक राकेश खुंटे, राजेंद्र कंवर, अर्जुन सिंह कंवर और सुंदरलाल का अहम सहयोग रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details