छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरबा के बालको नगर इलाके में साइकिल सवार से उठाईगिरी, पुलिस ने जांच की शुरू

By

Published : Feb 15, 2022, 9:29 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 9:47 PM IST

कोरबा में साइकिल सवार से उठाईगिरी का मामला सामने आया है. करीब 40 हजार रुपये की उठाईगिरी हुई है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

crime in korba
कोरबा में उठाईगिरी

कोरबा: बालको थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके में मंगलवार की दोपहर साइकिल सवार से 40 हजार रुपये की उठाईगिरी हो गई. बालको निवासी अश्विनी कुमार चंद्रा सहकारी बैंक से 49 हजार रुपये निकालकर साइकिल से जा रहे थे. उन्होंने 9 हजार रुपये निकालकर अपनी जेब में रख लिया. रास्ते में वह कहीं रुके तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके बैग से 40 हजार रुपये पार कर दिए.

कोरबा में उठाईगिरी
रेकी कर वारदात करने की आशंकाजिनके साथ उठाईगिरी हुई है वह 68 साल के बुजुर्ग हैं. उन्होने करीब 49 हजार रुपये बैंक से निकाले. फिर उसमें से 9 हजार रुपये जेब में रख लिए. बांकी के 40 हजार रुपये उन्होंने साइकिल पर बैग में रख दिया. वह सामान लेने के लिए राशन की दुकान पर रुके. उन्हें आशंका है कि बैंक से ही बदमाश उनका पीछा करने लगे. तभी उनके साथ रास्ते में उठाईगिरी हुई. बताया जा रहा कि दो बदमाश बाइक पर आए थे और उठाईगिरी की घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि बाइक सवार दोनों बदमाशों ने खाकी रंग के कपड़े पहने हुए थे. जिससे कुछ समय के लिए उन्हें लगा कि पुलिस वाले साइकिल की तलाशी ले रहे हैं. जिनके साथ उठाईगिरी हुई है. वह भी थोड़ी देर के लिए बदमाशों को पुलिसकर्मी समझ बैठे थे.

बिना नंबर की बाइक से हुई उठाई गिरी
बालको टाउनशिप में चारों और सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. वारदात कैमरे में कैद हो गई है. बिना नंबर की बाइक से इस घटना को अंजाम दिया गया है. जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों के पकड़ में आने की उम्मीद है.

Last Updated :Feb 15, 2022, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details