छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CM Baghel Bhent Mulakat With Youth: बिलासपुर में सीएम के युवा भेंट मुलाकात में बदइंतजामी, कका की सभा से छात्रों को लौटना पड़ा भूखे प्यासे !

By

Published : Aug 2, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:37 PM IST

CM Baghel Bhent Mulakat With Youth बिलासपुर में सीएम से भेंट मुलाकात करने आए कोरबा के स्टूडेंट बदइंतजामी का शिकार हो गए. उन्हें यहां न तो खाना मिला और न ही पानी मिला. कका की सभा में युवा परेशान होते रहे. Bad Arrangement In CM Baghel Bhent Mulakat

CM Baghel Bhent Mulakat With Youth
बिलासपुर में सीएम के युवा भेंट मुलाकात में बदइंतजामी

बिलासपुर में सीएम के युवा भेंट मुलाकात में बदइंतजामी

कोरबा:सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभा क्षेत्रों में भेंट मुलाकात के बाद अब संभाग स्तर पर युवाओं से भेंट मुलाकात कर रहे हैं. एक अगस्त को सीएम बघेल ने बिलासपुर में बिलासपुर संभाग के युवाओं से मुलाकात की. यहां पूरे संभाग से कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले युवा आए. लेकिन इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम में अब कोरबा के छात्र बदइंतजामी का आरोप लगा रहे हैं. कोरबा के छात्रों का आरोप है कि वह इस कार्यक्रम में शामिल होने बिलासपुर आए थे. यहां न तो उन्हें खाना और न ही पानी नसीब हुआ.


सीएम के युवा भेंट मुलाकात कार्यक्रम में छात्रों को नहीं मिला खाना: केबीआर यादव बहतराई स्टेडियम में मंगलवार को बिलासपुर संभाग के युवाओं के साथ सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम किया. इस कार्यक्रम में सीएम बघेल खुद मौजूद रहे. इस आयोजन में शिरकत करने के लिए कोरबा के शासकीय ईवीपीजी कॉलेज, मिनीमाता सहित अन्य कॉलेज के छात्र पहुंचे थे. मिनीमाता और पीजी कॉलेज को मिलाकर 100 से अधिक कॉलेज युवा कार्यक्रम में गए थे. जिन्हें कार्यक्रम के दौरान काफी परेशान होना पड़ा. आने और जाने का प्रबंध कॉलेज प्रबंधन ने कर दिया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर नाश्ता और खाना तक नसीब नहीं हुआ. छात्र भूखे पेट ही कार्यक्रम में बैठे रहे. जिसके बाद देर शाम उन्होंने अपने स्तर पर भोजन और नाश्ते का इंतजाम किया. कॉलेज से युवाओं के साथ गए प्रोफेसर्स ने किसी तरह नाश्ते की व्यवस्था की.

हमें सीएम के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होना था. इसलिए हम सुबह 6 बजे से घर से निकल गए थे. हमें बताया गया था कि कार्यक्रम स्थल पर ही नाश्ता और भोजन मिलेगा. लेकिन ऐसा कोई इंतजाम नहीं था. लगभग 2 से 3 बार हमने नाश्ता और खाना प्राप्त करने का प्रयास किया, लेकिन हमें नहीं मिला. पानी तक के लिए भी हम भटकते रहे. इसके बाद कार्यक्रम स्थल से निकलने के बाद हमने अपने स्तर पर भोजन का इंतजाम किया. हमारे साथ गए सर ने बाद में हमारे लिए भोजन का इंतजाम किया. -रानी सरोज, छात्रा


मंगलवार की सुबह कार्यक्रम में शामिल होने आए थे छात्र:सीएम भूपेश बघेल से युवाओं के संवाद के लिए बिलासपुर में भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम रखा गया था. इसके लिए बिलासपुर संभाग भर से युवाओं को यहां लाने को कहा गया था. खासतौर पर कॉलेज के छात्रों को कार्यक्रम स्थल पहुंचाने का टारगेट अधिकारियों को दिया गया था. अब इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र सुबह 6:00 बजे कोरबा से रवाना हो गए थे. जोकि कार्यक्रम स्थल पहुंचे और पूरे समय वह कार्यक्रम में मौजूद रहे. इसके बाद देर रात लगभग 9 से 10 बजे वह पानी के लिए भी जद्दोजहद करते रहे.

हमें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा. एम से संवाद करना तो दूर, हमें ठीक से भोजन पानी तक नसीब नहीं हुआ. हम काफी देर तक कार्यक्रम में भूखे प्यासे बैठे रहे. -देवेंद्र कुर्रे, छात्र

Bhent Mulakat With Youth: पीएससी की आगामी परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर कम होंगे, वर्गवार कटऑफ भी लिखित परिणाम के साथ होगा जारी: सीएम बघेल
Bhent Mulakat With Youth: भूपेश बघेल ने युवाओं से साझा किया सीएम बनने तक का सफर, छात्र साहू के लिए बोले- 25 साल उम्र होती तो दिलाते टिकट
Who Is Someshwar Ganjeer: जानिए कौन हैं सोमेश्वर गंजीर, जिनका भाषण सुन उछल पड़े सीएम भूपेश बघेल

कांग्रेस की तरफ से मामले पर आया बयान: शासकीय ईवीपीजी कॉलेज में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष और कांग्रेसी पार्षद दिनेश सोनी ने बताया कि, "बच्चों को जब भी इस तरह के कार्यक्रम में ले जाया जाता है. तब कोशिश रहती है कि हर तरह की सुविधा का इंतजाम किया जाए. मुझे जो जानकारी है. भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम में भी बच्चों को सभी सुविधाएं दी गई है. लेकिन यदि फिर भी कहीं कोई चूक हुई है, तो इसकी जानकारी लेंगे. बच्चों से भी बातचीत करेंगे."

युवाओं के साथ सीएम भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम उनका ड्रीम इवेंट हैं. कांग्रेस पार्टी और सीएम भूपेश बघेल खुद युवाओं की समस्याओं को जानने की कोशिश में हैं. ताकि उसका समाधान किया जा सके. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सीएम बघेल और कांग्रेस पार्टी युवा वोटरों को साधने के लिहाज से भी इसपर ज्यादा फोकस कर रही है. लेकिन इस इवेंट में अगर इस तरह की बदइंतजामी होती है तो यह सोचने वाली बात है.

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details