छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोंडागांव: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का तीसरा चरण शुरू, मलेरिया रथ किया गया रवाना

By

Published : Dec 23, 2020, 7:00 PM IST

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसके लिए मलेरिया रथ को रवाना किया गया है. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कुंवर ने मलेरिया के प्रति जागरूकता लाने की बात कही है.

Third phase of malaria free Bastar campaign
मलेरिया रथ किया गया रवाना

कोंडागांव: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है. इसकी तैयारी कर ली गई है.मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर कुंवर ने बताया कि तीसरे चरण में मलेरिया की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा, इसकी शुरुआत बस्तर के साथ-साथ अन्य जिलों में भी की गई है. तीसरे चरण में जिले के कुल जनसंख्या 6 लाख 51 हजार 146 में से 86 हजार 478 लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करना है, जिसके लिए 142 गांव में 16 पीएचसी, 57 सीएचसी को चिन्हांकित किया गया है.

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का तीसरा चरण शुरू

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत 17 हजार 38 घरों में जाकर लोगों को मलेरिया की रोकथाम के प्रति जागरूक किया जाएगा. डॉक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान जिले में मलेरिया से एक मौत हुई है. जागरूकता में कमी के कारण यह मौत हुई है. उन्होंने कहा कि जब मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया, तब उसकी हालत गंभीर थी. जिसके कारण उसकी मौत हुई है.

पढ़े़ें: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान का दूसरा चरण सफल, मलेरिया मरीजों की संख्या में आई कमी

आंकड़ों में आई कमी

डॉक्टर कुंवर ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब मलेरिया से मौत के आंकड़ों में कमी आई है. अभियान के पहले और दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों में मच्छरों के पनपने के आसार ज्यादा होते हैं, उन्हें कम किया गया है. जिससे मलेरिया दर में कमी आई है. उन्होंने बताया कि मलेरिया रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है.

मलेरिया के प्रति जागरूकता

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में घूम-घूम कर मलेरिया के प्रति जागरूकता का प्रचार-प्रसार करेगा. इस अभियान में कई लोगों को उचित जांच और समझाइश भी दी जाएगी. साथ ही वितरित किए गए मच्छरदानियों का उपयोग करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details