छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kondagaon News कोंडागांव पुलिस ने लोगों को लौटाए चोरी के 20 लाख के फोन

By

Published : Jan 9, 2023, 1:35 PM IST

कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल Kondagaon SP Divyang Patel के आदेश से साइबर सेल ने अभियान चलाकर एक माह में चोरी और गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने ढूंढा है. पुलिस ने ऐसे 120 मोबाइल बरामद करके उनके मालिकों को वापस किए Police returned lost mobiles to people हैं. जिनमें वन प्लस, सैमसंग जैसी महंगी मोबाइल के साथ बड़ी संख्या में लाखों रुपए के मोबाइल बरामद किए गए . जिले के सभी थानों के गुम मोबाइल के आवेदन को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या मे मोबाईल ढूंढ कर पीड़ितों को लौटाने आदेश दिए थे, जिससे साईबर सेल कोंडागांव ने 1 माह अभियान चलाकर ढूंढा है. Kondagaon Latest news

Police returned lost mobiles to people
कोंडागांव पुलिस का अभियान

कोंडागांव :आजकल के युवा महंगे मोबाइल फोन का शौक रखते हैं.लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है जब महंगे मोबाइल को कोई चोर उड़ा ले जाता है. क्योंकि बिना मोबाइल के कोई भी काम आजकल बड़ी मुश्किल से हो पाता है.ऐसे में मोबाइल चोरी या गुम हो जाने पर सबसे ज्यादा परेशानी संपर्क स्थापित करने को लेकर होती है.वहीं डिजिटल पेमेंट के जमाने में ये भी डर होता है कि कहीं मोबाइल चोरी होने के बाद खाते से पैसे ना गायब हो जाएं.कोंडागांव की पुलिस ने चोरी की गुम मोबाइल की शिकायतों पर कार्रवाई की Police returned lost mobiles to people है.

कोंडागांव पुलिस का अभियान : कोंडागांव और केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम की शिकायत पुलिस को प्राप्त हुई थी. जिसे अभियान चलाकर कोंडागांव जिले के साथ ही साथ सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के अलावा रायपुर से भी साईबर सेल ने मोबाइल ढूंढ कर लाया गया.गुम मोबाइल खोजने के अभियान के दौरान पुलिस को वन प्लस, सैमसंग जैसे महंगे मोबाइलों के साथ ही साथ अन्य सभी कंपनियों के मोबाइल बरामद हुए हैं. जिनकी कीमत 50 हजार रुपए तक के हैं. कोंडागांव पुलिस के ढूंढे गए 120 मोबाइल फोन की कुल कीमत लगभग 25 लाख रूपए है.

ये भी पढ़ें- कोंडागांव में सर्व पिछड़ा वर्ग समाज का चक्काजाम

मोबाइल पाकर लोग हुए खुश : Kondagaon SP Divyang Patel के कार्यालय में समारोह आयोजित कर पीड़ितों को उनके गुम मोबाइल लौटाए गए. शहर एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में अपना मोबाइल प्राप्त करने एसपी कार्यालय उपस्थित हुए. पुलिस अधीक्षक से पहली बार मुलाकात करने से उनके मन मे प्रसन्नता तो पहले से ही थी. जैसे ही उन्होंने अपना मोबाइल प्राप्त किया उनके चेहरे में खुशी कई गुना बढ़ गई. मोबाइल मालिकों ने अपना मोबाइल प्राप्त करते हुए पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया. कोंडागांव पुलिस के कार्य की सराहना भी की. गुम मोबाइल रिकवर करने में साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मुकेश शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सागरबाती सोरी, प्रधान आरक्षक लूमन भंडारी, दिव्या नवरंगे, आरक्षक चैतराम मरकाम, जितेन्द्र मरकाम, बीजू यादव, जगन सोरी, गीतेश सेठिया की सराहनीय भूमिका रही है.Kondagaon Latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details