छत्तीसगढ़

chhattisgarh

त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता के आखिरी दिन रामभक्तों का लगा तांता

By

Published : Feb 15, 2021, 10:10 PM IST

विश्रामपुरी में राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय मानसगान टीका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बुजुर्गों का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम के समापन में विजेताओं को इनाम भी दिया गया.

manasgaan competition organized in kondagaon
मानसगान प्रतियोगिता का आयोजन

कोंडागांव:हर साल की तरह इस साल भी विश्रामपुरी में राज्यस्तरीय त्रिदिवसीय मानसगान टीका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मानसगान में छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से मंडलिया शामिल हुई. आयोजन समिति ने कार्यक्रम से पहले और समापन के दिन गांव के 70 बुजुर्गों महिला और पुरुष का सम्मान किया.

12 से 14 फरवरी तक हुआ आयोजन

विश्रामपुरी में आयोजित यह त्रिदिवसीय मानसगान प्रतियोगिता 12 फरवरी से 14 फरवरी तक स्व. महेश बघेल (भूतपूर्व विधायक) और स्व. गणेश नायक की स्मृति में किया गयाा. मानसगान प्रतियोगिता में 30 मंडलिया शामिल हुई थी. जिसमें भगवान श्रीराम की कथा भजन के जरिए सुनाई गई. तीन दिनों तक पूरा गांव राममय हो गया. दानदाताओं ने तीन दिनों तक माता कौशल्या भोजनालय में भंडारे का आयोजन भी किया.

केशकाल किसान आत्महत्या केस: अमित जोगी भी होंगे अनशन में शामिल

बुजुर्ग और वरिष्ठों का सम्मान

कार्यक्रम से एक दिन पहले गांव में भव्य कलश यात्रा निकाली गई थी. इसके बाद आयोजन समिति ने स्थानीय बुजुर्गों और वरिष्ठजनों को मंच पर श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया था. इसी तरह समापन में भी फिर से सभी बुजुर्गों का सम्मानित किया गया.

मंडलियों को दिया गया इनाम

मानसगान प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम जयशंकर मानस परिवार चिखली खुटगांव, द्वितीय बस्तरिया मानस मंडली गम्हरी, तृतीय हरेरामा हरे कृष्णा मानस परिवार गरानजी डीही (विश्रामपुरी), चतुर्थ श्रीराम मानस परिवार मोतिमपुर धमतरी और पंचम स्थान मां शारदा मानस परिवार नारायणपुर को मिला. इसी तरह महिला मानस मंडलियों में प्रथम प्रज्ञा बालिका मानस परिवार धमतरी , द्वितीय जय परमेश्वरी बालिका मानस परिवार कोटेरा बालोद, गीता संदेश बालिका मानस मंडली बहोरनभेड़ी अंबागढ़ चौकी, चतुर्थ आराधना बालिका मानस परिवार बालोद, गायत्री बालिका मानस परिवार मारंगपुरी को पुरस्कार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details