छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केशकाल में चलती बस में आग लगने से हड़कंप, यात्रियों ने खिड़की से कूद कर बचाई जान

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 10:19 AM IST

Updated : Dec 12, 2023, 11:20 AM IST

Fire Broke out in moving Bus केशकाल में मंगलवार की सुबह चलती बस में आग लगने से हड़कंप मच गया. बस में आग लगते ही कुछ यात्री दरवाजे-खिड़की तोड़कर बाहर निकले और अपनी जान बचाई. कुछ यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया गया. यह घटना केशकाल थाना क्षेत्र की है. Kanker Road Accident

Fire Broke out in Moving Bus in Keshkal
चलती बस में आग लगने से हड़कंप

केशकाल में चलती बस में लगी आग

कोंडागांव: केशकाल में मंगलवार तड़के सुबह 4 बजे चलती बस में अचानक आग लग गई. हादसे के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद यात्रियों ने दरवाजे और खिड़की तोड़कर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती कराया है. केशकाल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बस चालक की पतासाजी में जुटी है.

दरवाजे खिड़की तोड़कर बाहर निकले यात्री: जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर से रायपुर के लिए निकली महेंद्रा की यात्री बस जब केशकाल के रावण भाटा मैदान के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक बस में आग लग गई. आग लगते ही बस चालक और परिचालक यात्रियों को बाहर निकालना छोड़ मौके से फरार हो गए. वहीं आग लगते ही बस सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. यात्री किसी तरह दरवाजे तोड़कर बाहर निकले, कुछ यात्री खिड़की से कूदकर बाहर निकलने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में करवाया जा रहा है.

"शार्ट सर्किट के चलते लगी बस में आग":बस सवार यात्रियों का कहना है किशार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगी है. यात्रियों के अनुसार, केशकाल घाटी में चढ़ते वक्त बस के सामने के हिस्से में धुआं उठता दिखा. इस बारे में बस चालक को बताया गया था, लेकिन बस चालक ने लापरवाही बरती. बस जब रावणभाठा मैदान पहुंची तो आग की लपटें उठने लगीं. यात्रियों ने यह भी बताया कि उन्होंने जिस बस की टिकट बुकिंग करवाई थी, वह बस नहीं आई. इसलिए मजबूरन उन्हें दूसरी बस में सफर करना पड़ा. लापरवाही के चलते ही बस में लगी.

यात्रियों का सामान जलकर खाक:बस में आग लगने की वजह से यात्रियों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. हादसे में यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन उनके बैग और अन्य सामान बस में ही छूट गये. जिसमें उनके कीमती गहने और जरूरी दस्तावेज थे. आग लगने से बस के अंदर मौजूद सभी समान जल गए. अब यात्रियों का कहना है कि उन्हें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाए.

घटना की सूचना मिलते ही केशकाल एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और कोंडागांव से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. लगभग डेढ़ घंटे कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने बस में लगी आग को बुझाया. हालांकि तब तक बस के अंदर का सारा सामान जलकर खाक हो गया था. बहरहाल अब देखना होगा कि लापरवाही बरतने वाले बस मालिक और बस चालक पर किस तरह की कार्रवाई होती है.

कोरबा के कुसमुंडा खदान में भीषण आग, सरफेस माइनर मशीन से कूदकर ऑपरेटर ने बचाई जान
छत्तीसगढ़ में बड़ी नक्सली घटना, 150 से ज्यादा नक्सलियों ने 15 गाड़ियों में लगाई आग, करोड़ों का नुकसान
कोयला खदान में द बर्निंग ट्रक, वजह जान रोंगटे हो जाएंगे खड़े
Last Updated : Dec 12, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details