छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मतगणना स्थल पर पहुंचे मोहन मरकाम, 55 सीटों पर किया जीत का दावा, छत्तीसगढ़ में फिर सरकार बनाएगी कांग्रेस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 9:30 AM IST

Chhattisgarh vidhan sabha chunav assembly कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने फिर कांग्रेस की जीत का दावा किया है. मरकाम ने कहा कि कांग्रेस 55 सीटों के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. elections result 2023 live news updates

मोहन मरकाम को जीत का भरोसा
Chhattisgarh elections result 2023

55 सीटों पर जीत का दावा

कोंडागांव: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कोंडागांव सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम ने एक बार फिर जीत का दावा किया है. मतगणना स्थल के अंदर जाने से पहले मीडिया में बातचीत में मरकाम ने ने कहा कि हम 55 से ज्यादा सीटें जीतने वाले हैं. मरकाम ने कहा कि जीत को लेकर कहीं कोई शंका की बात नहीं है, सरकार बनाने को लेकर भी कांग्रेस आश्वस्त है. 55 से ज्यादा सीटों के साथ हम छत्तीसगढ़ में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं.

मोहन मरकाम को जीत का भरोसा: मरकाम ने दावा किया की कांग्रेस को पूर्ण विजय छत्तीसगढ़ में मिलने वाली है. वोटरों का आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को मिला है. जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह है. मतगणना के नतीजे कांग्रेस के पक्ष में आने वाले हैं. कार्यकर्ताओं ने जश्न की भी तैयारी कर रखी है. मरकाम काउंटिंग सेंटर पर मतगणना की निगरानी करने के लिए सुबह 8 बजे से पहले ही केंद्र पर पहुंच गए थे. मरकाम के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का भी हुुजूम मौजूद था.

9 बजे से मिलने लगेंगे सीटों के रुझान: सुबह 9 बजे के बाद से रुझान आने शुरु हो जाएंगे. चुनाव आयोग ने इस बार मतगणना सेटर्स पर सभी दलों के लोगों के बैठने की अलग से व्यवस्था की है. चुनाव जीतने वाले को मंच से प्रमाणपत्र दिया जाएगा. प्रमाणपत्र देने के साथ साथ जीते हुए प्रत्याशी का नाम भी माइक के जरिए बताया जाएगा.

कांकेर में महिला कर्मचारी संभाल रही हैं मतगणना की पूरी जिम्मेदारी, 196 महिला कर्मचारियों की लगी ड्यूटी
सियासी पिच पर कैसे बढ़ा भूपेश बघेल का कद, जानिए कांग्रेस के कद्दावर नेता का सियासी सफर
सरगुजा संभाग में फाइट है टाइट, जशपुर की सीट बनी नाक का सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details