छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Politics On CM Bhupesh Visit : कोंडागांव में सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले गर्माई राजनीति, बीजेपी और कांग्रेस में चले शब्द बाण !

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2023, 9:45 PM IST

Politics On CM Bhupesh visit सीएम भूपेश बघेल 24 सितंबर को कोंडागांव प्रवास पर रहेंगे जहां वो करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. लेकिन सीएम भूपेश के दौरे से पहले क्षेत्र में राजनीति गर्मा गई है. बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सीएम भूपेश के कार्यों पर सवाल उठाए हैं,जिसके जवाब में कांग्रेस ने हमला बोला है.Kondagaon News

Politics On CM Bhupesh visit
बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने

कोंडागांव में सीएम भूपेश बघेल के दौरे से पहले गर्माई राजनीति

कोंडागांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार 24 सितंबर को कोंडागांव जिले के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान वे नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लायब्रेरी, आदिवासी विकास भवन सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. जिलेवासियों को 403 करोड़ 68 लाख रुपए के 6108 विकास कार्यों की सौगात मिलेगी.

बीजेपी ने सीएम भूपेश के दौरे पर कसा तंज :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कोंडागांव प्रवास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी ने तंज कसा है. उनका कहना है कि कोंडागांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हो रहा है.लेकिन जिन चीजों का वो लोकार्पण करने वाले हैं उन सभी का निर्माण डीएमएफ फंड से हुआ है.

''मुझे लगता है कि भूपेश बघेल जी कल मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे . केंद्र शासित योजनाओं की वजह से आज छत्तीसगढ़ का विकास दिख रहा है. वरना कांग्रेस की सरकार ने विकास को अवरुद्ध किया है. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में भी कई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. भूपेश बघेल से मैं कहना चाहूंगी कि जब आप आ ही रहे हैं तो जिस तेजी से रातों-रात मंच का निर्माण किया गया है. तो जाते वक्त आप सड़क मार्ग से होते हुए जाएं,ताकि सड़कों की स्थिति जान सकें.''लता उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना :वहीं बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. पीसीसी प्रदेश प्रवक्ता डॉ शिल्पा देवांगन ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल के कार्यों से जनता लाभान्वित हो रही है. उसे देखते हुए प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. इसलिए कई अनर्गल बातें कर रही है.

''बीजेपी बिना किसी ठोस सबूत के आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करने पर उतारू रहती हैं. चूंकि अभी चुनावी समय है और इस सत्र में उन्हें गौठान याद आ रहे हैं, गाय याद आ रहे हैं. इस तरीके से जाति, धर्म, संप्रदाय की राजनीति करना उनका चरित्र है. पहले से ही उनका चरित्र दिखाई देता है और भारतीय जनता पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. सड़कों की यदि बात करते हैं तो जब भारतमाला प्रोजेक्ट हुआ तो उसमें जो करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ उसके बारे में ये कुछ नहीं कहते हैं.''डॉ शिल्पा देवांगन, प्रवक्ता, पीसीसी

Show Cause Notice To Contract Worker :सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ संविदाकर्मी का वीडियो हुआ वायरल, हरकत में आया प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस
Contract Workers Jail Bharo Movement: हरेली पर संविदाकर्मियों का हल्ला बोल, करेंगे "जेल भरो आंदोलन"
ESMA on health workers: स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रदर्शन पर सरकार ने लगाया एस्मा, विरोध में आज संविदाकर्मी करेंगे जल सत्याग्रह

आपको बता दें कि बीजेपी ने जहां दावा किया है कि जो भी काम छत्तीसगढ़ में हुए हैं उनमें केंद्र की राशि का इस्तेमाल किया गया है.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का कहना है कि जो दावे बीजेपी कर रही है,वो पहले ये जानने की कोशिश करें कि केंद्र के कामों में कितना घोटाला हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details