छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर: अंतागढ़ ब्लॉक के पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने की जिला परिवर्तन की मांग

By

Published : Jul 30, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 10:57 PM IST

अंतागढ़ क्षेत्र में आने वाले पांच पंचायतों के ग्रामीणों ने जिला परिवर्तन की मांग की है. ग्रामीण कांकेर जिले नारायणपुर जिले में शामिल होने की मांग कर रहे हैं.

Villagers demanded change of district in kanker
जिला परिवर्तन की मांग

कांकेर:अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम भैसगांव में जिला परिवर्तन के लिए ग्रामीणों ने बैठक की है. बैठक में कांकेर जिले के जनपद पंचायत अंतागढ़ क्षेत्र में आने वाले पांच पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए. जो अपने गांव को कांकेर जिले से हटाकर नारायणपुर जिले में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.

जिला बदलने की मांग

ग्रामीणों का कहना है कि जिला मुख्यालय कांकेर उनके पंचायत से लगभग 150 किलोमीटर दूर है, जिससे कोई भी शासकीय कार्य के लिए उनको कांकेर जाने में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं जिला मुख्यालय नारायणपुर लगभग 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां वे साइकिल से भी जाकर अपना सभी शासकीय काम आसानी से पूरा कर सकते हैं.

ग्रामीणों का यह भी कहना है कि साल 2007 से वे जिला परिवर्तन के मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन आजतक उनकी बात किसी ने नहीं सुनी. राज्यपाल से लेकर मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन अभी तक शासन प्रशासन ने उनकी मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.

पढ़ें-कांकेर: ब्लॉक मुख्यालय का दफ्तर पखांजूर से कोयलीबेड़ा में लगाने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

ग्रामीणों ने कहा कि अगर शासन प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं देती है तो वे 15 अगस्त के बाद उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार सरकार खुद होगी. सभी ने सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी परेशानी को जल्द दूर करने की मांग की है.

Last Updated : Jul 30, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details