छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन सूर्यशक्ति, कई ठिकाने ध्वस्त 4 वांटेड नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 17, 2024, 6:08 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 6:26 AM IST

Suryashakti Operation Against Naxalites कांकेर में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ ने नक्सलियों के खुफिया ठिकानों को नष्ट किया है.इस दौरान कई जगहों पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ भी हुई है. मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग गए.वहीं पुलिस ने नक्सलियों के भागने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया साथ ही बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए.Security Forces In Baster

Suryashakti Operation Against Naxalites
नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन सूर्यशक्ति

कांकेर:कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ा युद्ध छेड़ा है. कांकेर पुलिस के मुताबिर सीपीआई नक्सल संगठन माड़ और उत्तर बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी.जिसके बाद कांकेर, नारायणपुर और गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव उरचापाल, परैधी, पांगुर, टेकामेटा, मुसपर्से, कुकुर गांव में 12 से 16 जनवरी तक ऑपरेशन सूर्यशक्ति चलाया गया. एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ ने संयुक्त अभियान सूर्यशक्ति में नक्सलियों से लोहा लिया.


जंगल के बीच में थी हथियारों की फैक्ट्री :ऑपरेशन सूर्यशक्ति अभियान के दौरान ही बीहड़ जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों की (BGL) बैरल ग्रिनेड लॉचर बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया. फैक्ट्री से ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन बरामद किया गया. जब्त हथियार और गोला-बारुद को देखने से ये पता लगा कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों समेत आम नागरिक और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से हथियार और गोला बारूद को छिपाकर रखा था.

दो जगहों पर हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ :ऑपरेशन सूर्यशक्ति के दौरान घने जंगलों में नक्सलियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया गया है. पूरे ऑपरेशन की बात करें तो पुलिस पार्टी की नक्सलियों के साथ 14 जनवरी को टेकामेटा पहाड़ी के पास मुठभेड़ हुई थी.16 जनवरी की सुबह तकिलकोट गांव बिनागुण्डा के बीच पहाड़ी में मुठभेड़ हुई. यही नहीं सूर्य शक्ति ऑपरेशन के दौरान 04 नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है.

किन नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार : ऑपरेशन सूर्यशक्ति के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलीआयतू राम नुरेटी, मनोज हिचामी, सुरेश नुरूटी और बुधु राम पद्दा को गिरफ्तार किया है.

नक्सली सामान किया बरामद :सुरक्षा बलों ने मौके से बाईपाड ग्रिनेड लॉचर, बीजीएल शैल- 14 नग, एयर रायफल- 02 नग, मजल लोडिंग वैपन- 02 नग, 12 बोर बन्दूक- 01 नग, इंसास मैगजीन- 03 नग बुशनल टेलिस्कोप- 01 नग, जनरेटर- 02 नग, बैंच क्लेंपिंग मशीन, ड्रिलिंग और पंचिंग मशीन, टेलरिंग शॉप, वर्दी, भारी मात्रा में राशन सामग्री बरामद की है.

बीजापुर में दो नक्सलियों का सरेंडर, शासन की पुनर्वास नीति से हुए प्रभावित
कांकेर में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच एनकाउंटर, नक्सलियों की मांद में घुसी फोर्स, नक्सली बना रहे थे मोर्टार
दंतेवाड़ा पुलिस ने बारसूर से वॉन्टेड नक्सलियों को पकड़ा, चुनाव के दौरान फायरिंग और बमबारी में थे शामिल
Last Updated :Jan 18, 2024, 6:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details