छत्तीसगढ़

chhattisgarh

PM Modi In Kanker: कांकेर में पीएम मोदी, कहा, छत्तीसगढ़ में सिर्फ कांग्रेस नेताओं के बंगले, कार और फार्महाउस में प्रगति हुई

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 6:58 PM IST

PM Modi In Kanker प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. पीएम ने ना सिर्फ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल को घेरा बल्कि रमन सिंह की सरकार के दौरान दिल्ली की केंद्र सरकार पर भी कई आरोप लगाए. Chhattisgarh Assembly Election 2023

PM Modi In Kanker
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

कांकेर: पीएम मोदी ने बस्तर जीतने के लिए कांकेर में विजय संकल्प महारैली की. इस रैली में मोदी ने छत्तीसगढ़ और कांकेर की जनता से भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प लिया. उन्होंने कहा कि वह कांकेर की जनता को 3 दिसंबर को होने वाले भाजपा सीएम के शपथ ग्रहण में बुलाने के लिए पहुंचे हैं. अपनी सभा के दौरान पीएम मोदी ने सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार पर घोटालों का आरोप लगाते हुए प्रदेश में सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री और विधायकों का विकास होने का आरोप लगाया.

कांकेर में पीएम मोदी की बड़ी बातें:

  1. जहां कांग्रेस होगी, वहां विकास नहीं हो सकता. भाजपा का संकल्प छत्तीसगढ़ को देश के शीर्ष राज्यों में लाना और गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों के हितों की रक्षा करना है.
  2. कांग्रेस के 5 साल के शासनकाल में सिर्फ कांग्रेसी नेताओं और उनके रिश्तेदारों का विकास हुआ है. कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है.
  3. अगर बीजेपी छत्तीसगढ़ में सत्ता में लौटी तो पीएम आवास योजना के तहत काम में तेजी लाई जाएगी. यह मोदी की गारंटी है.
  4. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 5 साल के शासनकाल में केवल सत्तारूढ़ दल के नेताओं के बच्चों और रिश्तेदारों को फायदा हुआ, गरीबों को नहीं.
  5. विकसित भारत के लिए छत्तीसगढ़ का विकास जरुरी है. छत्तीसगढ़ को समृद्ध बनाने के लिए इसकी नींव मजबूत करनी होगी.
  6. 2013-14 में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया क्योंकि मैं ओबीसी समुदाय से आता हूं.
  7. कांग्रेस की नीति परिवारवाद, भाई भतीजावाद और भ्रष्टाचार है.
  8. कांग्रेस के लोग कोयले में भी कमीशन खा रहे हैं.
  9. यह मोदी की गारंटी है कि छत्तीसगढ़ को लूटने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
  10. बीजेपी सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में भी मातृभाषा में पढ़ाई पर बल दिया जाएगा.
  11. 5 साल में छत्तीसगढ़ के तेंदुपत्ता संग्राहकों को भी कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने लूटा है.बीजेपी सरकार बनते ही तेंदूपत्ता खरीदी का विस्तार होगा, बोनस और दूसरी सुविधा भी दी जाएगी.
  12. '30 टका कका-आपका काम पक्का'.. ऐसी 30 टका कांग्रेस सरकार और कका को बाहर करना है.
  13. कांग्रेस ने शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन माताएं बहनें आज भी परेशान हैं. कांग्रेस सरकार ने वादा पूरा करने के बजाय शराब घोटाला कर दिया.
  14. पूरा छत्तीसगढ़ कह रहा है, अऊ नहीं सहिबो, बदल के रहिबो.
  15. गंगाजल की कसम खाकर झूठी घोषणा करने का काम सिर्फ कांग्रेस के नेता कर सकते हैं.
  16. देश के इतिहास में पहली बार एक आदिवासी परिवार की बेटी को बीजेपी ने राष्ट्रपति बनाया.
Bhupesh Baghel Asks Election Commission: सीआरपीएफ के बक्सों में मतदाताओं को प्रभावित करने लाये जा सकते हैं पैसे, आयोग करे जांच: भूपेश बघेल
PM Modi Chhattisgarh Visit: कांकेर के विजय संकल्प महारैली में पीएम मोदी, कहा- कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा, दी ये बड़ी गारंटी

कांकेर का चुनावी समीकरण: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. यहां तीन विधानसभा सीटें हैं. कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ विधानसभा. कांकेर और अंतागढ़ में कांग्रेस ने नया प्रत्याशी उतारा है. अंतागढ़ से सिटिंग एमएलए का टिकट काटकर कांग्रेस ने नया प्रत्याशी उतारा है. जिससे सिटिंग एमएलए बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. कांकेर ने बीजेपी ने नए चेहरे आशाराम नेताम को टिकट दिया है. भानुप्रतापपुर में भी भाजपा ने नए चेहरे को प्रत्याशी बनाया है. अंतागढ़ से विक्रम उसेंडी को भाजपा ने टिकट दिया हैं.

Last Updated : Nov 2, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details