छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में तेंदुआ ने बकरियों को बनाया शिकार तो भालू ने किया महिला को घायल

By

Published : Jul 10, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Jul 10, 2022, 2:07 PM IST

कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक देखने को मिल रहा है. बीते रात तेंदुआ ने बकरियों पर हमला कर (Leopard hunted goats in Kanker )उसे अपना शिकार बनाया. जबकि दूसरे गांव में भालू ने एक महिला को घायल कर(Kanker bear injured woman ) दिया. महिला का इलाज जारी है.

Terror of wild animals in Kanker
कांकेर में जंगली जानवरों का आतंक

कांकेर:कांकेर वन परिक्षेत्र में देर रात जंगली जनवरों का आतंक देखने को मिला. परिक्षेत्र अंतर्गत आतुरगांव के गुडरापारा में जहां तेंदुआ ने तीन बकरियों को अपना शिकार बनाया(Leopard hunted goats in Kanker ) . वहीं, मनकेशरी गांव में नदी में बर्तन धो रही महिला पर भालू ने हमला कर (Kanker bear injured woman ) दिया. भालू के हमले से महिला घयाल हो गई, फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का इलाज कराया जा रहा है.

कांकेर में भालू ने किया महिला को घायल

तेंदुआ ने बनाया बकरियों को शिकार:जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर आतुरगांव के गुडरापारा में ब्रिक्स फैक्ट्री में देर रात तीन बकरियों को तेंदुआ ने अपना निवाला बना लिया. पहाड़ी जंगलों से अक्सर तेंदुआ गांव में आ जाता है. लेकिन पहली बार बकरियों पर तेंदुआ ने हमला किया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

बर्तन धोने गई महिला हुई भालू की शिकार:नगर से सटे मनकेशरी गांव में बर्तन धो रही एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया. भालू के हमले से महिला घयाल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के सिर, हाथ, पैर में भालू के हमले से घाव के निशान बन गए.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क में केज तोड़कर निकला भालू

जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान:बता दें कि शहर हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं. कहीं, भालू उत्पात मचा रहा है, तो कहीं तेंदुआ. वन अमला भी भालू और तेंदुआ को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी भालू व तेंदुओं का उत्पात जारी है. जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र में इनकी संख्या कितनी बढ़ गई है. अब इन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा है.

Last Updated : Jul 10, 2022, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details