छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Leopard terror in Kanker: कांकेर में यहां घर में घुसा तेंदुआ, दिवाली पर गांव में दहशत !

By

Published : Oct 23, 2022, 7:09 PM IST

Leopard terror in Kanker कांकेर के चारामा इलाके के सारधु गांव में तेंदुए की दहशत से लोगों में खौफ है. बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में तेंदुआ गांव के एक घर में घुस गया. जिसके बाद हड़कंप मच गया.

Leopard entered house in Kanker
कांकेर में यहां घर में घुसा तेंदुआ

कांकेर: कांकेर के चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम सारधु नवागांव के एक घर में तेंदुआ घुस (Leopard entered house in Kanker) गया. शनिवार को रात के अंधेरे में घुसे तेंदुए को सुबह घर के मालिक ने देखा जिसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई. कच्चे मकान के एक हिस्से में तेंदुए के घुस जाने से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पिंजरा लगाकर तेंदुआ को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. तेंदुए को देखने के लिए गांव में भीड़ उमड़ पड़ी. वन विभाग की रेस्क्यू टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटा हुआ है. Leopard terror in Kanker

यह भी पढ़ें:कांकेर में जंगली जानवरों की दहशत, सड़क पर घूम रहे हाथी और तेंदुआ

जंगली जानवरों के आतंक से लोग परेशान:कांकेर शहर हो या गांव सभी जगह लोग जंगली जानवरों के आतंक से परेशान हैं. कहीं भालू उत्पात मचा रहा है. तो कहीं तेंदुआ. वन अमला भी भालू और तेंदुआ को पकड़कर दूर जंगलों में छोड़ रहा है. लेकिन इसके बाद भी भालू और तेंदुओं का उत्पात जारी है. अब इन पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो रहा है. saradhu navagaon village

वन विभाग ने की ये अपील: जिला मुख्यालय तथा आसपास के क्षेत्रों में वन्य प्राणी तेंदुआ, भालू इत्यादि के देखे जाने तथा भालुओं द्वारा इसानों पर हमला करने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. वन विभाग लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि वे जंगली इलाकों में न जाएं. अगर रिहायशी इलाकों में खतरनाक जानवर आ जाएं तो तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दें. खुद जानवरों पर नियंत्रण करने की कोशिश न करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details