छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Politics on CM Bhupesh Rally :कांकेर में सीएम भूपेश की सभा पर राजनीति, पिछड़ा समाज ने दी बहिष्कार की धमकी, कांग्रेस बोली बीजेपी के लोग कर रहे विरोध

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 5, 2023, 5:38 PM IST

Politics on CM Bhupesh Rally :कांकेर में सीएम भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी की सभा के बहिष्कार की चेतावनी सर्व पिछड़ा समाज ने दी है.जिसे लेकर सीएम के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी का बयान सामने आया है.राजेश तिवारी की माने तो बहिष्कार समाज नहीं बल्कि बीजेपी के लोग कर रहे हैं.जिसे बीजेपी ने एक सिरे से इनकार कर दिया है. Kanker News

Politics on CM Bhupesh Rally
पिछड़ा समाज ने दी बहिष्कार की धमकी

कांकेर :जिले में सीएम भूपेश बघेल का दौरा प्रस्तावित है.इस दौरे के दौरान सीएम भूपेश एक बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे. जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी हिस्सा लेने के लिए पहुंच रही हैं.लेकिन सीएम भूपेश और प्रियंका गांधी की सभा से पहले सर्व पिछड़ा समाज ने कलेक्टर को सीएम भूपेश के नाम ज्ञापन सौंपा है.जिसमें समाज ने कार्यक्रम के बहिष्कार की बात कही है. इस बहिष्कार को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला है. सीएम भूपेश के राजनीतिक सलाहकार राजेश तिवारी के मुताबिक सीएम की सभा में सर्व पिछड़ा समाज भी शामिल होगा.जिन लोगों ने बहिष्कार की बात कही है वो बीजेपी के लोग हैं.

बीजेपी ने कांग्रेस के आरोपों पर दिया जवाब : वहीं कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी जिला अध्यक्ष सतीश लाठिया ने कहा कि ओबीसी के लोग बीजेपी में नही हो सकते हैं. पहले वह ओबीसी है फिर बीजेपी में है. ओबीसी समुदाय में तो बीजेपी कांग्रेस आप सब हैं. ओबीसी समुदाय का 11 सूत्रीय मांग है उसे लेकर ज्ञापन दिया गया है .सभा के बहिष्कार की बात कही गई है.वो ओबीसी संगठन के लोग है.

क्यों हो रहा है कार्यक्रम का विरोध ? :सर्व पिछड़ा वर्ग समाज की लोगों की माने तो वो कई वर्षों से अपनी मांग सीएम के सामने रख रहे हैं.लेकिन समाज की मांगों पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है.मांगों को लेकर कई बार रैली,धरना और ज्ञापन दिया जा चुका है.लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन देकर मांगों को दरकिनार किया जा रहा है.लिहाजा इस बार सीएम भूपेश की सभा में समाज ने शामिल नहीं होने का फैसला किया है.

मांगों को पूरा करने की मांग :वहीं सर्व पिछड़ा वर्ग बस्तर संभाग के कोर कमेटी के सदस्य गौरीशंकर साहू जब ज्ञापन देने पहुंचे तो उन्होंने सीएम भूपेश के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की बात कही.गौरीशंकर साहू के मुताबिक समाज की 11 मांगें हैं.जिन्हें पूरा करने का समय सीएम को नहीं मिल रहा है. धरना प्रदर्शन और रैली का भी सरकार पर असर नहीं हो रहा है.लिहाजा जब तक सीएम भूपेश टेबल में आमने सामने बैठकर समाज से बात नहीं करते तब तक समाज कार्यक्रमों का बहिष्कार करेगा.

Kharge Appealed To PM Modi: मणिपुर जल रहा है, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं जा रहे, मेरी विनती है पीएम मणिपुर जाएं: मल्लिकार्जुन खड़गे
Mallikarjun Kharge Attacks PM Modi: मल्लिकार्जुन खड़गे का पीएम मोदी पर हमला, बोले-"देश के उद्योगों को हो रहा बेचने का काम, बघेल सरकार को कर रहे परेशान"
TS Singhdeo Called PM Modi Liar: रायगढ़ भरोसे का सम्मेलन में पीएम मोदी पर टीएस सिंहदेव का हमला, कहा- झूठ बोलने वाला हमारे देश का प्रधानमंत्री

मेडिकल कॉलेज के नाम का बीजेपी कर रही विरोध :आपको बता दें कि कांकेर मेडिकल कॉलेज का नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखा जाना है. आगामी 6 अक्टूबर को प्रियंका गांधी जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने आ रही हैं.जिसे लेकर बीजेपी ने आपत्ति जताई है .बीजेपी के मुताबिक मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार की देन है.इसलिए मेडिकल कॉलेज से इंदिरा गांधी का नाम हटाया जाए.नाम नहीं हटाने की सूरत में बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर सकते हैं.लिहाजा पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details