छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Kanker Crime News : पत्नी की इस हरकत से भड़के पति ने सास ससुर पर किया जानलेवा हमला, ससुर की मौत

By

Published : Aug 22, 2023, 1:29 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 1:54 PM IST

Kanker Crime News कांकेर में दामाद ने अपने ही सास ससुर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया.जिसमें ससुर की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद से आरोपी फरार है.पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

Kanker Crime News
पत्नी के दूसरे युवक के साथ जाने पर भड़का पति,ससुर की ली जान

कांकेर :बांदे थाना क्षेत्र में दामाद ने अपने ही सास ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया.जिसमें ससुर की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं सास गंभीर रूप से घायल है.जिसका इलाज पखांजूर अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद से आरोपी दामाद मौके से फरार हो गया है.जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद के कारण दामाद ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया.

क्यों किया दामाद ने हमला ? : घटना के बाद जब पुलिस को जानकारी मिली तो वो मौके पर पहुंची.शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच झगड़े के बाद वह मायके चली गई और अपने मां बाप के साथ रहने लगी. घटना वाले दिन जब आरोपी पत्नी को लेने उसके मायके पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी किसी और युवक के साथ चली गई है. जिसके बाद आवेश में आकर उसने अपने ही ससुर और सास पर हमला कर दिया.

'' बांदे थाना अंतर्गत पीवी 76 में रहने वाले एक दंपती पर उसके दामाद दीपक छाबड़ा ने धारदार हथियार से हमला किया है. जिससे ससुर की मौके पर ही मौत हो गई है.वहीं सास गंभीर रूप से घायल है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी किसी अन्य युवक के साथ चली गई थी. जिससे आवेश में आकर आरोपी ने अपने सास शोभा मंडल और ससुर सन्यासी मंडल पर जानलेवा हमला किया है.जिसमें ससुर की मौत हुई है.''प्रशांत शुक्ला,एसपी

कांकेर में बढ़ रहीं हत्या की वारदातें :3 जून को दूधवा चौकी अंतर्गत बिहावापारा में अज्ञात व्यक्ति ने पति-पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया था. घायल पति पत्नी को अस्पताल में दाखिल कराया गया था.लेकिन दोनों की मौत हो गई.


28 जुलाई कांकेर- खेत में सो रहे अधेड़ की उसी के चचेरे भाईयों ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. कांकेर पुलिस ने दोनों चचेरे भाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. डोंगरीपारा पोड़गांव में हुई इस घटना में किसान महेश मातलाम की हत्या हुई थी.

नरहरपुर में पति ने पत्नी की ली जान, आरोपी गिरफ्तार
अंतागढ़ में पुलिस ने किया अंधेकत्ल का खुलासा,चचेरे भाईयों ने ही की थी हत्या
बाइक चोर समेत खरीदार को पुलिस ने दबोचा,चोरी की गाड़ियां भी बरामद


14 अगस्त दुधावा चौकी क्षेत्र के सिंगारवाही जंगल से पुलिस ने विवाहिता महिला का शव बरामद किया है.आपसी विवाद के कारण पति ने ही अपनी पत्नी की गमछे से पहले गला घोंटकर हत्या कर दिया. फिर शव को सड़क से दूर जंगल में दफना दिया था.आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Aug 22, 2023, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details