छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सरकारी कर्मचारियों का कटा चालान

By

Published : Aug 23, 2021, 8:31 PM IST

Updated : Aug 23, 2021, 9:38 PM IST

कांकेर में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है. यहां ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई. जिसमें कुल तीस हजार रुपये फाइन के तौर पर वसूले गए हैं

breaking traffic rules
सरकारी कर्मचारियों का कटा चालान

कांकेर:23 अगस्त को घर से दफ्तर के लिए निकले शासकीय कर्मचारी यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे. वाहन और बाइक चलाते वक्त हर कोई ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख कर सफर कर रहा था. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई. यातायात पुलिस ने कलेक्ट्रेट रोड पर बिना हेलमेट के चलने वालों पर चालानी कार्रवाई की. घर से दफ्तर निकले अधिकांश शासकीय कर्मचारी बिना हेलमेट के नजर आए. इस दौरान कई लोग कलेक्ट्रेट ऑफिस का स्टाफ तो अन्य विभाग का स्टाफ कह बचने में लगा रहा. लेकिन कांकेर ट्रैफिक पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और सबके चालान काटे गए.

सरकारी कर्मचारियों का कटा चालान

दरअसल दो दिन पहले कांकेर कलेक्टर ने एक आदेश निकाला है जिसके तहत शासकीय कर्मचारियों को भी सफर के दौरान यातायात नियमों का पालन करना होगा. कर्मचारियों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाना होगा. इसी आदेश का पालन करने ट्रैफिक पुलिस के कर्मी सड़क पर चालानी कार्रवाई करते दिखे.

चलानी कार्रवाई की ड्यूटी में आए पुलिस कर्मचारी का भी कटा चालान

चालनी कार्रवाई के दौरान कई पुलिस कर्मी में बिना हेलमेट के नजर आए जिनका विधिवत चालन काटा गया. इस दौरान एक पुलिस कर्मी जो चालनी कार्रवाई की ड्यूटी में ही आ रहा था. वो भी बिना हेलमेट के था उसका भी पहले चालान काटा गया फिर उसे ड्यूटी की इजाजत दी गई.

यातायात प्रभारी रौशन कौशिक ने बताया कि जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है. हमारे स्टाफ हो या किसी भी सरकारी कार्यालय का स्टाफ हो यातायात नियमों को पालन करना सभी का जिम्मेदारी है. आज समझाइश के साथ चालानी कार्रवाई की जा रही है. कुल 67 कर्मचारियों के चालान काटे गए. इन लोगों से तीस हजार रुपया जुर्माना वसूला गया.

Last Updated : Aug 23, 2021, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details