छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नक्सल बंद का आखिरी दिन, चार पहिया वाहन और बसें बंद

By

Published : Dec 8, 2019, 12:30 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 3:25 PM IST

नक्सलियों ने बैनर लगाकर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का 19वां वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया था. आज नक्सली बंद का आखिरी दिन है

4 पहिया वाहन और यात्री बसे बंद
4 पहिया वाहन और यात्री बसे बंद

कांकेर: जिले के पखांजूर में नक्सली बंद के आखिरी दिन मिलाजुला असर देखने को मिला है. बंद को देखते हुए सभी 4 पहिया वाहन और यात्री बसें बंद रही. पखांजूर से भानुप्रतापपुर, महाराष्ट्र, इरपानार, छोटेबेठिया जाने वाली बस बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है.

चार पहिया वाहन और बसें बंद

नक्सलियों ने बैनर लगाकर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए का 19वां वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया था. आज नक्सली बंद का आखिरी दिन है और इसी वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. भानुप्रतापपुर, महाराष्ट्र, इरपानार, छोटे बेठिया जाने वाली सभी बस बंद हैं.

Intro:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट..

पखांजूर ब्रेकिंग - नक्सलियों का PLGA सप्ताह का आज अंतिम दिन,नक्सली बंद का मिलाजुला असर,सभी 4 पहिया वाहन एवं यात्री बस रही बंद,पखांजूर से भानुप्रतापपुर महाराष्ट्र इरपानार छोटेबेठिया जाने वाली बस की पहिया थमी यात्री परेशान,नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बंद का किया था आह्वान।Body:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट..

पखांजूर ब्रेकिंग - नक्सलियों का PLGA सप्ताह का आज अंतिम दिन,नक्सली बंद का मिलाजुला असर,सभी 4 पहिया वाहन एवं यात्री बस रही बंद,पखांजूर से भानुप्रतापपुर महाराष्ट्र इरपानार छोटेबेठिया जाने वाली बस की पहिया थमी यात्री परेशान,नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बंद का किया था आह्वान।Conclusion:पखांजूर से देबाशीष बिस्वास की रिपोर्ट..

पखांजूर ब्रेकिंग - नक्सलियों का PLGA सप्ताह का आज अंतिम दिन,नक्सली बंद का मिलाजुला असर,सभी 4 पहिया वाहन एवं यात्री बस रही बंद,पखांजूर से भानुप्रतापपुर महाराष्ट्र इरपानार छोटेबेठिया जाने वाली बस की पहिया थमी यात्री परेशान,नक्सलियों ने 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक बंद का किया था आह्वान।
Last Updated :Dec 8, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details