छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bhanupratappur by election results: भानुप्रतापपुर उपचुनाव में सावित्री मंडावी का दबदबा

By

Published : Dec 8, 2022, 8:28 AM IST

Updated : Dec 8, 2022, 2:32 PM IST

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज कर लिया है. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार से ज्यादा वोटों से हराया. थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच 19 राउंड में काउंटिंग पूरी हुई. उपचुनाव के दंगल में 7 उम्मीदवार मैदान में थे.

Bhanupratappur bypoll counting
भानुप्रतापपुर उपचुनाव की मतगणना

रायपुर: भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती 19 राउंड में पूरी हो गई. पहले पोस्टल बैलेट्स की गिनती की गई. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी आगे निकलीं. इसके बाद ईवीएम की काउंटिंग में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने जीत दर्ज की. भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 21098 वोटों से हराया. भानुप्रतापुर चुनावी रिजल्ट पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है. उन्होंने कहा " सरकार के प्रति लोगों का विश्वास कायम हैं. मनोज मंडावी के काम से ये जीत हुई है. जनता का समर्थन बना हुआ है. भारतीय जनता पार्टी दूसरे और तीसरे नंबर पर आने के लिए कड़ा संघर्ष कर रही है."

सावित्री मंडावी

हिमाचल चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा - "नतीजे के आखिरी तक हमें इंतजार करना चाहिए. हिमाचल में हमें उम्मीद थी जो बनते दिखाई दे रही हैं."

गुजरात चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा -"गुजरात बड़ा प्रदेश हैं. वहां नतीजे आने में समय लगेगा. हमें आखिरी तक इंतज़ार करना चाहिए. परिणाम देर से आएगा. गुजरात बड़ा प्रदेश हैं बदलाव हो सकता हैं. आम आदमी पार्टी कहती थी कांग्रेस साफ, वहां वो खत्म हो गया हैं. "

मतगणना के नौवे राउंड में भी कांग्रेस की सावित्री मंडावी 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही थी. ब्रह्मानंद नेताम दूसरे नंबर पर हैं. इससे पहले सातवें और आठवें राउंड में भी मंडावी ने 12 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई थी.

छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 3617 वोट मिले. कुल 19750 वोट मिले थे. इस राउंड में दूसरे नंबर पर चल रहे सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम फिसल कर तीसरे पायदान पर पहुंच गए थे. जबकि भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम दूसरे नंबर पर आ गए. भानुप्रतापपुर ब्लॉक से ब्रह्मानंद आगे बढ़ सकते हैं. नेताम को छठे राउंड में 2703 वोट मिले. कुल 9820 वोट मिले हैं. अकबर कोर्राम को छठे राउंड में सिर्फ 464 वोट मिले. कुल 9617 वोट मिले हैं.

पांचवे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 2809 वोट मिले. अब तक मंडावी को कुल 16133 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम पांचवे राउंड में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. इस राउंड में उन्हें 2522 वोट मिले. अब तक 9153 वोट मिल चुके हैं. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को पांचवे राउंड में 1433 वोट मिले. कुल 7117 वोट मिले हैं. पांचवे राउंड में 323 नोटा के बटन दबाए गए. पांचवे राउंड तक 1720 लोगों ने नोटा को चुना.

Bhanupratappur Bypoll Counting: मतगणना, पहले पोस्टल बैलेट की गिनती

चौथे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 13324 वोट मिले. सर्व आदिवासी समाज के अकबर कोर्राम लगातार दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. चौथे राउंड में उन्हें 6631 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 5684 वोट मिले.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक!

इससे पहले तीसरे राउंड की समाप्ति तक सावित्री मंडावी को 9592 वोट, सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 4996 वोट, ब्रह्मानंद नेताम को 4359 वोट मिले हैं. अब तक 22195 वोटों की गिनती हो चुकी है. तीसरे राउंड तक नोटा के 1170 वोट पड़े.

दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने बढ़त बनाए रखी. कांग्रेस को 5812 वोट मिले. खास बात यह रही कि दूसरे राउंड में सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर राम कोर्राम आगे दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्हें 3339 वोट मिले. जबकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम खिसक कर तीसरे नंबर पर चले गए. ब्रह्मानंद नेताम को दूसरे राउंड तक 2978 वोट मिले.

पहले राउंड में कुल 7118 वोट पड़े. कांग्रेस की सावित्री मंडावी को 3397 वोट मिले. बीजेपी को 1490 वोट पड़े. आदिवासी नेता अकबर कोर्राम को 1196 वोट मिले. 414 वोट नोटा को मिले.

काउंटिंग स्थल किले में तब्दील: कांकेर जिला मुख्यालय में भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग हो रही है. 14 टेबल रखे गए है. 19 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. उपचुनाव के दंगल में 7 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमे भारतीय जनता पार्टी से ब्रम्हानंद नेताम, कांग्रेस की तरफ से सावित्री मनोज मण्डावी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से घनश्याम जुर्री, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के डायमंड नेताम , आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के शिवलाल पुड़ो, निर्दलीय उम्मीदवार अकबर राम कोर्राम और दिनेश कुमार कल्लो शामिल हैं. भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन ब्लॉक है. पहला दुर्गुकोंदल, दूसरा भानुप्रतापपुर, तीसरा चारामा.

थ्री लेयर सुरक्षा में काउंटिंग की व्यवस्था: भानुप्रतापपुर में थ्रीलेयर सुरक्षा के बीच काउंटिंग चल रही है. काउंटिंग सेंटर के पास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.

Last Updated :Dec 8, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details