छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भानुप्रतापुर उपचुनाव 2022: अकबर राम कोर्राम ने बिगाड़ा प्रत्याशियों का खेल!

By

Published : Dec 8, 2022, 2:01 PM IST

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अकबर राम कोर्राम छाए रहे. सर्व आदिवासी समाज के इस नेता ने दूसरे प्रत्याशियों की नाक में दम कर दिया. DIG से रिटायर हुए अकबर राम कोर्राम का उपचुनाव प्रत्याशी तक का सफर भी दिलचस्प है. अकबर राम के नाम के पीछे की कहानी तो और भी दिलचस्प है.

अकबर राम कोर्राम
अकबर राम कोर्राम

कांकेर:भानुप्रतापपुर उपचुनाव जितना सियासी तौर पर अहम है. इसके प्रत्याशी भी दिलचस्प हैं. यहां पारंपरिक सियासी दलों से हटकर एक प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पूर्व IPS अकबर राम कोर्राम. बस्तर पुलिस के DIG पद से रिटायर हुए अकबर राम कोर्राम को आदिवासी पसंद कर रहे हैं. आलम ये है कि इन्हें जिताने के लिए गांव गांव कसमें खाई. लोग भाजपा और कांग्रेस का साथ न देकर इन्हें ही समर्थन देंगे. जिसने भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रत्याशी अकबर राम खर्राम ने सियासी खेल बिगाड़ा लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीत की करीब हैं.

अकबर राम कोर्राम को सर्व आदिवासी समाज ने अपना प्रत्याशी बनाया. इनसे पहले और भी लोगों को अलग अलग गांवों में समाज ने भानुप्रतापपुर के चुनाव में उतारा. बाकियों ने नाम वापस लिए. समाज ने तय किया अकबर ही उनके फाइनल कैंडिडेट होंगे. अकबर ने बताया कि "प्रदेश में आदिवासी आरक्षण की कटौती की गई. भाजपा और कांग्रेस दोनों दल इसके जिम्मेदार हैं. इसलिए अब समाज ने मुझे मैदान में उतारा है और संकल्प ले रहे हैं कि उन दलों का साथ न देकर अपने बीच के व्यक्ति को विधानसभा पहुंचाना है.

डिबरी की रोशनी में पढ़ाई, बर्तन मांजे, गोबर उठाने का काम:अकबर बचपन से उन्हें मां ने पाला. कांकेर और आस पास के इलाके में ही स्कूल की पढ़ाई की है. मेरे गांव उड़कुड़ा में बिजली भी नहीं थी. हम डिबरी के प्रकाश में पढ़ाई करते थे. कॉलेज आते आते कुछ पैसे जमा करता था तो हम लालटेन खरीद सके, फिर उसकी रोशनी में पढ़ता था. मां खेतों में काम करती थी. घर के बर्तन मैं ही धोता था. गोबर साफ किया करता था. खेतों में काम करता था फिर पढ़ाई करता था.

यह भी पढ़ें:भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: कांग्रेस लगाएगी जीत की हैट्रिक!

कई जिलों के SP रहे: कांकेर में ही कॉलेज में अकबर राम ने पढ़ाई की है. साल 1989 में PSC की परीक्षा दी और टॉप पोजिशन पर रहे. DSP के तौर पर पुलिस सर्विस जॉइन की. तब मध्यप्रदेश था. शहडोल, बिलासपुर, रायपुर में एडिशनल एसपी के पद पर काम किया. इसके बाद धमतरी, जशपुर में एसपी बनाए गए. प्रदेश पुलिस की पहली बटालियन में कमाडेंट रहे. अकबर को सर्विस के दौरान स्टेट पुलिस अवॉर्ड, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है. साल 2003 में इन्हें IPS अवॉर्ड मिला था.


ABOUT THE AUTHOR

...view details