छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

By

Published : Jan 13, 2021, 10:29 AM IST

Updated : Jan 13, 2021, 11:14 AM IST

कांकेर के चारामा नेशनल हाईवे- 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

3-killed-in-horrific-road-accident-in-kanker
भीषण सड़क हादसे में 3 की मौत

कांकेर: जिले के अंतर्गत चारामा नेशनल हाईवे 30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. नेशनल हाईवे 30 के पास खड़े ट्रक को पिकअप ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

पिकअप के उड़े परखच्चे

जानकारी के अनुसार, तड़के 4 बजे कोंडागांव से रायपुर जा रहा पिकअप खड़े ट्रक के पीछे जा घुसा. इस हादसे में पिकअप के परखच्चे उड़ गए. मृतकों की पहचान कोंडागांव निवासी प्रेमलाल, केमेश्वर और बुधरो के रूप में की गई है. वहीं, घायल वाहन चालक की पहचान रमेश कोर्राम के रूप में की गई है.

बलौदाबाजार: ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार

ट्रक की टक्कर से 10 फीट तक ऊपर उछली कार

वहीं बीते मंगलवार यानी 12 जनवरी को रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. पलारी के पास एक ट्रक ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार 10 फीट तक ऊपर उछल गई और 8 बार पलटने के बाद वापस खड़ी हो गई. हादसे में कार में बैठे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. हालांकि, इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी.


Last Updated : Jan 13, 2021, 11:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details