छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पंडरिया में महिला मतदाता बनेंगी भाग्य विधाता, जानिए किन मुद्दों पर यहां की महिलाएं डालेंगी वोट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 4, 2023, 7:02 PM IST

Voters Ki Baat In Kawardha कवर्धा में पहले चरण के मतदान के दिन ही वोटिंग होनी है. इस बीच जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिला है. आइए जानते हैं कि क्षेत्र की महिला मतदाता किन मांगों को लेकर वोट करेंगी...

Voters Ki Baat In Pandariya
पंडरिया वोटर्स की बात

पंडरिया में महिला मतदाता बनेंगी भाग्य विधाता

कवर्धा:छत्तीसगढ़ में मंगलवार को पहले चरण का मतदान होना है. रविवार को पहले चरण के चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन है. इस बीच लगातार छत्तीसगढ़ में नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. लोगों के बीच जाकर जनप्रतिनिधि वोट की अपील कर रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम कवर्धा जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां मंगलवार को पहले चरण में ही मतदान होना है. पंडरिया सीट में कांग्रेस से निलकंठ चंद्रवंशी और भाजपा से भावना बोहरा चुनावी मैदान में हैं. वहीं, जोगी कांग्रेस से रवि चन्द्रवंशी सहित कुल 14 प्रत्याशी यहां चुनाव लड़ेंगे. यहां के वोटर्स किन मुद्दों को लेकर वोट डालेंगे? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने कुछ वोटरों से बातचीत की.

क्या चाहती हैं महिला वोटर्स:बातचीत के दौरान यहां की महिला वोटर्स अधिक एक्टिव नजर आई. वैसे भी इस क्षेत्र में महिला वोटर्स की संख्या अधिक है. यानी कि यहां महिला मतदाता ही भाग्य विधाता है. पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, हम चाहते हैं कि क्षेत्र से शराब का कारोबार बंद हो. नशाखोरी खत्म कर सरकार शराब दुकानों को बंद कराएं, ताकि महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. साथ ही अपराधों पर भी लगाम लगाया जा सके. सरकार को महिलाओं के लिए ऐसी-ऐसी योजना लानी चाहिए, जिससे महिलाओं की आमदनी बढ़े और वो अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. उन्हें कहीं भी मजबूर ना होना पड़े. बहुत सारी महिलाएं समूह से जुड़ी हुई है. समूह के महिलाओं के लिए और भी योजनाएं संचालित होनी चाहिए. इसके अलावा वर्तमान सरकार जिस तरह भूमिहीन किसानों को 7 हजार रुपए देती है, वैसे ही महिलाओं को भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. "

Voters Ki Baat In Janjgir Champa Assembly : जांजगीर चांपा के युवा वोटर्स का नजरिया, जानिए कैसा नेता चुनेंगे ?
PM Modi Targets Bhupesh Baghel दुर्ग में पीएम मोदी का भूपेश बघेल पर हमला, "कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, तीस टका कका आपका काम पक्का"
भानुप्रतापपुर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस पर रामभक्तों के दुश्मन होने का लगाया आरोप

क्या चाहते है क्षेत्र के बुजुर्ग वोटर: वहीं, एक बुजुर्ग वोटर ने कहा कि, "हम चाहते हैं कि सरकार उनके बेहतर इलाज के लिए सुविधा मुहैया कराए और सभी शासकीय गैर शासकीय जगहों पर बुजुर्ग को किसी भी काम के लिए पहली प्राथमिकता दे. साथ ही हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराए. इसके अलावा निराश्रित पेंशन योजना में मिलने वाली 500 रुपए को बढ़ाकर कम से कम 1 हजार रुपए किया जाए."

बता दें कि पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाता ही भाग्य विधाता हैं. यहां की महिला मतदाताओं के हाथों में ही प्रत्याशियों के भाग्य की चाभी है. यहां कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 16 हजार 142 है. इनमें पुरुष मतदाता 1 लाख 57 हजार 649 हैं. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 58 हजार 493 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details