ETV Bharat / bharat

PM Modi Targets Bhupesh Baghel दुर्ग में पीएम मोदी का भूपेश बघेल पर हमला, "कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा, तीस टका कका आपका काम पक्का"

PM Modi Targets Bhupesh Baghel पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में जनसभा की. उन्होंने महादेव एप के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा. पीएम मोदी ने यह तक कहा कि कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा. Congress Dont Even Spare Mahadev

PM Modi Targets Bhupesh Baghel
कांग्रेस ने महादेव को भी नहीं छोड़ा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 4, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 3:59 PM IST

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

दुर्ग: आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ घोटाला और भ्रष्टाचार किया है. पीएम मोदी ने यह तक कहा कि कांग्रेस ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. महादेव सट्टा एप से कमाई कर अपनी और कांग्रेस आलाकमान की तिजोरी भरी.

दुबई से छत्तीसगढ़ सीएम का क्या कनेक्शन? दुर्ग में सभा में पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि दुबई में बैठे घोटालों के आरोपियों के साथ कांग्रेस के नेताओं का क्या संबंध है? आखिर क्यों ईडी ने इनका पैसा पकड़ा ? ईड ने ये कार्रवाई की तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्यों बौखलाए हैं? मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच साल में सिर्फ घोटाले हुए हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद घोटालों की जांच की जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

गरीबों का पैसा लूटना कांग्रेस का पहला काम: पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गरीबों का हक लूटकर अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही है. कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीबों का कल्याण हो, वह नहीं चाहती कि उनकी स्थिति में सुधार हो.पीएम मोदी ने दावा किया कि ​हमारे कार्यकाल के पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. 3 दिसंबर के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए जाएंगे और यही मोदी की गारंटी है.

दुर्ग की रैली में पीएम का सीएम बघेल पर हमला
PM Modi In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस, दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
Smriti Irani Targets Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भूपेश बघेल पर आरोप, सत्ता में रहकर सीएम ने खेला सट्टा का खेल

अगले 5 साल 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन: मोदी यह कहने से भी नहीं चूके कि उनके लिए देश में सबसे बड़ी जाति गरीब है और वे गरीबों के सेवक हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल और आगे बढ़ाए जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था फेल: ओबीसी के मुद्दे पर भी मोदी ने बीजेपी को घेरा. मोदी ने कहा कि ओबीसी समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. राजनीतिक दल गरीबों को बांटने की साजिशें रच रहे हैं और जातिवाद का जहर फैला रहे हैं. पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस से राज्य की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है.

कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी

दुर्ग: आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पीएम मोदी ने जनसभा में कांग्रेस पर तीखा हमला किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने सिर्फ घोटाला और भ्रष्टाचार किया है. पीएम मोदी ने यह तक कहा कि कांग्रेस ने तो महादेव के नाम को भी नहीं छोड़ा. महादेव सट्टा एप से कमाई कर अपनी और कांग्रेस आलाकमान की तिजोरी भरी.

दुबई से छत्तीसगढ़ सीएम का क्या कनेक्शन? दुर्ग में सभा में पीएम मोदी ने सवाल उठाया कि दुबई में बैठे घोटालों के आरोपियों के साथ कांग्रेस के नेताओं का क्या संबंध है? आखिर क्यों ईडी ने इनका पैसा पकड़ा ? ईड ने ये कार्रवाई की तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क्यों बौखलाए हैं? मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पांच साल में सिर्फ घोटाले हुए हैं. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद घोटालों की जांच की जाएगी और आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.

गरीबों का पैसा लूटना कांग्रेस का पहला काम: पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस गरीबों का हक लूटकर अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही है. कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीबों का कल्याण हो, वह नहीं चाहती कि उनकी स्थिति में सुधार हो.पीएम मोदी ने दावा किया कि ​हमारे कार्यकाल के पांच सालों में साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए. 3 दिसंबर के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी तो घोषणा पत्र के वादे पूरे कर दिए जाएंगे और यही मोदी की गारंटी है.

दुर्ग की रैली में पीएम का सीएम बघेल पर हमला
PM Modi In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही 25 दिसंबर को किसानों को मिलेगा 2 साल का बोनस, दुर्ग में पीएम मोदी की बड़ी घोषणा
Smriti Irani Targets Bhupesh Baghel केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भूपेश बघेल पर आरोप, सत्ता में रहकर सीएम ने खेला सट्टा का खेल

अगले 5 साल 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन: मोदी यह कहने से भी नहीं चूके कि उनके लिए देश में सबसे बड़ी जाति गरीब है और वे गरीबों के सेवक हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने की योजना पांच साल और आगे बढ़ाए जाएगी.

छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था फेल: ओबीसी के मुद्दे पर भी मोदी ने बीजेपी को घेरा. मोदी ने कहा कि ओबीसी समाज कांग्रेस को माफ नहीं करेगी. राजनीतिक दल गरीबों को बांटने की साजिशें रच रहे हैं और जातिवाद का जहर फैला रहे हैं. पीएम मोदी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. मोदी ने कहा कि कांग्रेस से राज्य की कानून व्यवस्था संभल नहीं रही है.

Last Updated : Nov 4, 2023, 3:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.