छत्तीसगढ़

chhattisgarh

kawardha : कुकदूर में दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया जेल

By

Published : Apr 6, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 1:01 PM IST

कवर्धा की कुकदूर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है.आरोपी गांव की ही महिला को डरा धमकाकर लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था. लेकिन जब आरोपी रोजाना गंदी हरकत करने लगा तो महिला ने पति को आपबीती बताई.पुलिस में शिकायत दर्ज हुई और आरोपी की गिरफ्तारी हुई.

Police sent to jail accused of rape
महिला का शारीरिक शोषण करने वाला गिरफ्तार

कवर्धा :कुकदूर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म का मामला सामने आया है.महिला ने अपने पति के साथ थाने आकर दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. महिला की माने तो आरोपी राजेश सोनकर ने उसके साथ पहली बार 9 फरवरी को घर में घुसकर दुष्कर्म किया. इस बात की जानकारी देने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी दी. उसे गांव में बदनाम करने के साथ पति को जान से मार देने की बात कही. इन सभी बातों से महिला घबरा गई और दुष्कर्म की शिकायत किसी से नहीं की.

शिकायत नहीं होने पर हौंसला बढ़ा : आरोपी जो चाहता था वो हो गया.यानी महिला के साथ गंदी हरकत की बात दब गई. अब तो मानो आरोपी पहले से भी ज्यादा खतरनाक हो गया. आरोपी ने इसके बाद महिला को गांव में बदनाम करने की बात कहकर धमकाने लगा.बदले में हर बार महिला अपनी अस्मत लुटाती रही.लेकिन जब आरोपी ने बार-बार दुष्कर्म करना जारी रखा तो महिला बिफर गई.इस बात की जानकारी उसने अपने पति को दी.आखिरकार दो महीनों तक अपना सब कुछ लुटवाने के बाद महिला ने शिकायत पुलिस से की. पति-पत्नी दोनों ने 04 अप्रैल को कुकदूर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें- नाबालिग का अपहरण के बाद दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भागने की फिराक में था आरोपी :अब तक आरोपी गांव में सीना चौड़ा करके चल रहा था.लेकिन जैसे ही पुलिस में शिकायत दर्ज हुई. आरोपी की हवा टाइट हो गई.थाने में शिकायत की खबर मिलते ही आरोपी ने कपड़े बांधे और भागने की तैयारी की.लेकिन इससे पहले आरोपी गांव छोड़कर भागता पुलिस ने दबोच लिया.इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने मुखबिर का सहारा लिया.ऐसे मामले में अक्सर पीड़ित की चुप्पी अपराधियों का हौंसला बढ़ा देती है. भले ही महिला जागरुकता को लेकर कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हो लेकिन ऐसी घटनाओं से अभियान पर सवाल उठते हैं.

Last Updated :Apr 6, 2023, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details