छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में होमवर्क नहीं करने पर बच्ची को किया प्रताड़ित,आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

By

Published : Aug 17, 2022, 11:23 PM IST

ईटीवी भारत के द्वारा पंडरिया में 14 अगस्त को होमवर्क नहीं करने पर पंडरिया निजी स्कूल टीचर की क्रूरता की खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था. जिसके बाद आरोपी टीचर पर कार्रवाई हुई है.

Girl harassed for not doing homework
कवर्धा पुलिस की कार्रवाई

पंडरिया: ईटीवी भारत के द्वारा 14 अगस्त को पंडरिया में होमवर्क नहीं करने पर पंडरिया निजी स्कूल टीचर की क्रूरता की खबर (Girl harassed for not doing homework in Kawardha) प्रमुखता से दिखाई गई थी. जिसमें 17 अगस्त 2022 को कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर शिक्षक को बर्खास्त कर रिमांड पर जेल भेजा गया है.

क्या है मामला: पंडरिया के डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में गणित शिक्षक द्वारा होमवर्क नहीं करने पर वहां की बच्ची को सजा के तौर पर पीटने की शिकायत मिली थी. कलेक्टर महोबे ने घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय को जांच करने के निर्देश दिए थे. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में संबंधित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल पहुंच कर पूरे घटनाक्रम की जांच की और जांच में शिकायत सही पाई गई. जांच के बाद स्कूल मैनेजर व डिप्टी रिजनल ऑफिसर प्रशांत कुमार द्वारा तत्काल प्रभाव से शिक्षक विष्णु पाटिल को बर्खास्त कर दिया गया.

आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई


यह भी पढ़ें :कवर्धा में निजी स्कूल बसों की टक्कर में कई बच्चे घायल


आरोपी शिक्षक को भेजा गया जेल: थाना प्रभारी पांडातराई ने बताया कि "अतुल बारगाह के द्वारा दिए हुए आवेदन के बाद जांच में आरोप सही पाया गया. जिसके बाद उच्च अधिकारी के दिशा निर्देश पर ग्राम लड़वा में संचालित डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में कार्यरत गणित के शिक्षक विष्णु पाटिल को गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details