छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कवर्धा में एग्जाम दे रहे छात्र के सीने मे उठा दर्द, अस्पताल में कराया गया भर्ती

By

Published : Jan 5, 2023, 11:05 PM IST

पीजी कॉलेज कवर्धा में सेमेस्टर एग्जाम के दौरान बीए फाइनल का स्टूडेंट की अचानक तबियत बिगड़ गई. Chest pain of student giving exam in Kawardha जिसके बाद आनन फानन में कॉलेज प्रबंधन ने एग्जाम दे रहे छात्र को जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया. जहां छात्र का इलाज जारी है.

Etv BharatChest pain of student giving exam in Kawardha
छात्र के सीने मे उठा दर्द


कवर्धा: शहर के पीजी कॉलेज कवर्धा में सेमेस्टर एग्जाम के दौरान एक स्टूडेंट की तबियत अचानक बिगड़ गई. Chest pain of student giving exam in Kawardha जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन द्वारा आनन-फानन मे एम्बुलेंस बुलाया गया. admitted to hospitaजिसके बाद ने एग्जाम दे रहे बीए फाइनल के स्टूडेंट को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया गया है. Kawardha latest newsजहां उसका इलाज जारी है.

क्या है पूरा मामला:छात्र का नाम धनेश्वर, जो कुटकीपारा निवासी है. वह पीजी कॉलेज कवर्धा में बीए फाइनल इयर का रेगुलर स्टूडेंट है. छात्र कॉलेज में एग्जाम दिला रहा था, इसी दौरान अचानक छात्र के सीने मे दर्द होने लगा. युवक दर्द से जमीन पर गिर पड़ा. युवक की हालत देखकर टीचर और कॉलेज प्रबंधक द्वारा फौरन संजीवनी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस को बुलाया गया. ईएमटी मुकेश चंद्रवंशी और पायलेट अखिलेश यादव तत्काल कॉलेज पहुंचे और छात्र को एम्बुलेंस से इलाज करते हुए जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचाया.

यह भी पढ़ें:कवर्धा का रानी देहरा वॉटरफॉल झेल रहा कुप्रबंधन की मार, सुरक्षा के नहीं हैं इंतजाम

डॉक्टरों ने छात्र को अटैक आने की जताई आशंका: डॉक्टर का अनुमान है कि छात्र को अटैक आया है. फिलहाल छात्र के टेस्ट कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी होगी. जहां छात्र की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.

तत्काल इलाज मिलने से बची छात्र की जान: संजीवनी एक्सप्रेस 108 एम्बुलेंस के पायलेट अखिलेश यादव ने बताया कि "कॉलेज से फोन आया कि एक छात्र की एग्जाम के दौरान तबियत बिगड़ गई है, स्तिथि गंभीर है. सूचना मिलते ही फौरन बिना समय गंवाए हम पीजी कॉलेज कवर्धा पहुंचे और बीमार छात्र का एम्बुलेंस में फौरन इलाज शुरु कर दिया. ताकि जिला अस्पताल पहुंचाया जा सके. जिला अस्पताल कवर्धा में पहले से सूचना दे दी गई थी. एम्बुलेंस के पहुंचते ही पहले से डॉक्टर मौजूद थे. डॉक्टरों ने तत्काल मरीज का इलाज शुरु कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details