छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नदी किनारे घर बना जी का जंजाल, 2 साल का मासूम घर से लापता

By

Published : Oct 23, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Oct 23, 2020, 1:41 PM IST

पंडरिया नगर पंचायत के हथमुरी गांव में नदी किनारे रह रहे एक परिवार का 2 साल का मासूम लापता हो गया है. नदी किनारे घर होने के चलते बच्चे के नदी में डूबने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस और गोताखोर टीम रेस्क्यू कर रही है.

2-year-old missing in pandaria in kawardha district fear of drowning in half river
2 साल का मासूम घर से लापता

पंडरिया:ग्राम हथमुरी के हाफ नदी के किनारे बसे एक परिवार का 2 साल का मासूम बच्चा अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस गोताखोर टीम की मदद से नदी में रेस्क्यू चला रही है, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है.

2 साल का बच्चा लापता

2 साल का मासूम घर से लापता

बच्चे के पिता चेनकुमार निषाद ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास बच्चा अचानक लापता हो गया. परिजनों और आस-पास के लोगों ने घर के पास ढूंढा लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद कुंडा पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़ें:90 साल की बुजुर्ग के साथ दुष्कर्म की कोशिश, बलरामपुर जिले में 'आधी आबादी' को खतरा

नदी में डूबने की आशंका

नदी में डूबने की आशंका

मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, जिसके बाद नदी में डूबने की आशंका के चलते गोताखोर टीम को बुलाया गया. गोताखोर टीम ने हाफ नदी के किनारे-किनारे पेंड्री डेम तक खोजबीन की लेकिन बच्चे की कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है. फिलहाल बच्चे की तलाश जारी है.

Last Updated : Oct 23, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details