छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Pathalgaon Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE पत्थलगांव विधानसभा सीट पर भाजपा की गोमती साय जीती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 3, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2023, 5:28 PM IST

Pathalgaon Chhattisgarh Election Result 2023 LIVE News Updates छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023, पत्थलगांव विधानसभा सीट से भाजपा की गोमती साय चुनाव जीती. Pathalgaon Assembly Seat Result

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
पत्थलगांव विधानसभा चुनाव रिजल्ट

जशपुर:सरगुजा संभाग की पत्थलगांव विधानसभा सीट पर गोमती साय चुनाव जीत गई हैं. गोमती साय ने कांग्रेस के रामपुकार सिंह को हरा दिया है. 15वें राउंड में भाजपा प्रत्याशी गोमती साय को 58818 सीटें मिली है. कांग्रेस के रामपुकार सिंह को 40273 वोट मिले हैं. इस सीट पर 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. यहां 71.25 प्रतिशत मतदान हुआ. पत्थलगांव विधानसभा में 226380 मतदाताओं ने प्रत्याशियों का फैसला किया है.

जीत हार का फैक्टर: पत्थलगांव विधानसभा में कंवर वोटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है. उरांव और गोंड समाज के मतदाताओं का भी अच्छा खासा जनाधार है. जो किसी भी प्रत्याशी की जीत में बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसी वजह से कांग्रेस हो या भाजपा कंवर या गोंड जाति के लोगों को ही प्रत्याशी बनाती हैं.

2018 विधानसभा चुनाव के नतीजे: पत्थलगांव विधानसभा सीट पर साल 2018 के चुनाव में रामपुकार सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी शिवशंकर पैकरा को चुनाव में हराया था. रामपुकार सिंह को 96599 वोट मिले थे भाजपा प्रत्याशी को 59913 वोट मिले थे.

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हुआ. पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर मतदान हुआ. दूसरे चरण में 70 सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव हुआ. आज मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. दोनों चरणों में 76.31 प्रतिशत वोटिंग हुई. दोनों चरणों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने मतदान किया. दोनों चरणों में कुल 1 करोड़ 55 लाख 61 हजार 460 वोटर्स ने वोटिंग की.

https://results.eci.gov.in/AcResultGenDecNew2023/statewiseS261.htm
Chhattisgarh Elections Result 2023 Live Updates खरसिया से कांग्रेस के उमेश पटेल, रायगढ़ से भाजपा के ओपी चौधरी की जीत, कोटा से कांग्रेस के अटल श्रीवास्तव जीते
Last Updated : Dec 3, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details