छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Lightning In Jashpur: जशपुर में आकाशीय बिजली का कहर, 1 ग्रामीण सहित 8 मवेशियों की मौत, 9 लोग घायल

By

Published : Jul 29, 2023, 10:33 PM IST

Lightning In Jashpur जशपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 1 व्यक्ति सहित 8 मवेशियों की मौत हो गई. जबकि 9 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

lightning strike
आकाशीय बिजली का कहर

जशपुर:आकाशीय बिजली शनिवार को कहर बनकर जशपुर में गिरी. दो अलग-अलग परिवार के 9 लोग बिजली के चपेट में आ गए. इनमें से एक की मौत हो गई और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, सामरबार गांव में 8 मवेशियों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति घायल हो गया.

9 लोग घायल:ये पूरा मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है. यहां छिछली गांव में एक ही परिवार के एक ही परिवार के 6 लोग बिजली की चपेट आ गए. जिमें मां, बेटा और 4 बेटियां घायल हैं. जबकि घटना में एक बेटे की मौत हो गई. दूसरी ओर भड़िया गांव में तीन लोग आकाशीय बिजली चपेट में आ गए. तीनों गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों का इलाज जारी है.

Lightning Havoc In Monsoon :छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली का कहर, चार दिनों में छह लोगों की मौत
Lightning In Janakpur Police Station:जनकपुर थाने में आकाशीय बिजली गिरी, तीन पुलिसवाले घायल
Death Due To Lightning: एमसीबी में आकाश से आई मौत, आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत, दो घायल

आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं हुई है. इन घटनाओं में एक ही परिवार के 6 सदस्य आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. फिलहाल सभी का इलाज बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है. - सुनिल लकड़ा, बीएमओ बगीचा

8 मवेशियों की मौत:वहीं एक अन्य घटना बगीचा के ही सामरबार गांव में घटी है. यहां आकाशीय बिजलीकी चपेट मे आने से 8 मवेशी की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया. घायल युवक का उपचार पंडरापाठ उप स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. युवक मवेशी चरा रहा था, इस दौरान तेज बारिश होने लगी. वह पेड़ के नीचे जा रहा था. उसी समय आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी और 8 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई. बिजली के झटके से युवक घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details