छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जशपुर में 268 नए एक्टिव केस के साथ बेकाबू हुआ कोरोना

By

Published : Apr 12, 2021, 8:41 PM IST

जशपुर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना का ग्राफ शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी यहां कोविड-19 केसों पर लगाम नहीं लग रहा है. बीते 24 घंटे में 268 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही 2 लोगों की जिले में मौत हुई है.

बेकाबू हुआ कोरोना , Uncontrolled corona
जशपुर में बेकाबू हुआ कोरोना

जशपुरः जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कोरोना का ग्राफ शहर में लगातार बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी यहां कोविड-19 केसों पर लगाम नहीं लग रहा है. बीते 24 घंटे में 268 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. इसके साथ ही 2 लोगों की जिले में मौत हुई है. पूरे जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 1600 से ज्यादा हो गई है.

जशपुर में बेकाबू हुआ कोरोना

लगातार बढ़ रहा कोरोना केसों का ग्राफ

जिले में बढ़ते कोरोना के बेतरतीब आंकड़ों ने लोगों को डरा कर रख दिया है. इन आंकड़ों ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. 11 अप्रैल से किए गए लॉकडाउन के बावजूद जिले में लगातार ढाई सौ से अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की जा रही है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम सुथार ने बताया कि जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि 268 नए मामलों की पहचान की गई है. इसके साथ ही जिले में कुल 1666 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

जशपुर में बेकाबू हुआ कोरोना
जशपुर में बेकाबू हुआ कोरोना

72 मरीजों की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में बनाये गए कोविड अस्पताल में 72 गंभीर मरीजों को रखा गया है. इसके साथ ही 127 मरीजों को लाइवलीहुड कॉलेज में बनाये गए कोविड केयर सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा अन्य सभी मरीज अभी होम आइसोलेशन में रखा गया है.

आज से शुरू होगा इंडोर स्टेडियम का अस्थायी कोविड अस्पताल

निजी अस्पताल में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कुनकुरी, पत्थलगांव, तपकरा में आइसोलेशन सेंटर प्रारंभ कर दिया गया है. जिनमें कुनकुरी में 27 और तपकरा में 70 मरीजों को रखा गया है. इसके साथ ही कुनकुरी के निजी होली क्रॉस अस्पताल में भी 25 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. ताकि कोविड मरीजों की देखभाल की जा सके.

जशपुर में 1666 एक्टिव केस

जशपुर जिला कोरोना से अत्यधिक प्रभावित जिलों में शामिल हो चुका है. स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में अब तक 6582 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 4892 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. 49 लोगों ने जान गंवाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details