छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जशपुर: भालू ने किया ग्रामीण पर हमला, बड़ी मुश्किल से बची जान

By

Published : Oct 20, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 10:47 PM IST

हमले में घायल ग्रामीण

भालू ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया. घायल किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा.

जशपुर: जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. हमले में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया . ग्रामीण को गंभीर हालत में इलाज लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

भालू ने ग्रामीण पर किया हमला

जंगल में लकड़ी लेने गया था ग्रामीण
मामले की जानकारी देते हुए SDO फॉरेस्ट सुरेश गुप्ता ने बताया कि 'हर्रादीप गांव के खजरीकोना का रहने वाला छोटेलाल राम अपनी पत्नी के साथ लकड़ी लेने के लिए जंगल गया था, इस दौरान भालू ने उसपर हमला कर दिया, जिसके बाद ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागा'. SDO ने बताया कि 'जानकारी के मुताबिक भालू के साथ उसके बच्चे भी थे और मादा भालू बच्चों के साथ रहने के दौरान ज्यादा आक्रामक हो जाती है'.

जान बचाने भालू से भीड़ा ग्रामीण
घायल छोटे लाल ने बताया कि वह जब जंगल में था तब भालू ने ऊसर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया. इसके बाद वो हमला करने वाले भालू से भिड़ गया. भालू से संघर्ष के दौरान वह बुरी तरह घायल हो गया.

वन विभाग ने इलाज के लिए दी सहायता राशि
वन विभाग ने घायल छोटेलाल को सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया है. विभाग की ओर से घायल के इलाज के लिए परिवार को सहायता राशि दी गई है. इसके साथ ही इलाज के खर्चे के साथ मुआवजे की राशि भी दी जाएगी.

Intro:जशपुर जंगल में लकड़ी लेने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया इस हमले में ग्रामीण बुरी घायल तरह हो गया है, घायल ग्रामीण को उपचार के लिए सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।


Body:दरअसल घटना सन्ना थाना क्षेत्र की है। मामले की जानकारी देते हुवे SDO फॉरेस्ट सुरेश गुप्ता ने बताया कि ग्राम हर्रादीप खजरीकोना का रहने वाला छोटेलाल राम अपनी पत्नी के साथ वनोपज एवं जलाऊ लकड़ी लेने के लिए गांव के पास के जंगल गया हुवा था जहाँ भालू से उसका सामना हो गया ओर भालू ने उसपर हमला कर उसे घायल कर दिया किसी तरह अपनी जान बचाते हुवे छोटेलाल वहाँ भागा, उन्होंने बताया कि हमला करने वाला भालू मादा भालू थी जिसने हमला किया है, भालू के साथ उसके बच्चे भी थे, उन्होंने बताया कि मादा भालू बच्चों के साथ रहने के दौरान ज्यादा आक्रामक हो जाती है।

Conclusion:वन विभाग द्वारा घायल छोटेलाल को सन्ना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है, ओर सहायता राशि घायल के परिवार जानो को देदी गई है, साथ ही इलाज के खर्चे के साथ मुवावजा राशि दी जाएगी।

वही भालू के हमले घायल छोटे लाल ने बताया कि वह जब जंगल में था तब भालू ने ऊसर हमला कर उसे जमीन पर गिरा दिया, छोटेलाल ने बताया कि हमला करने वाले भालू से वह भीड़ गया पर भालू से लड़ नही पाया, ओर भालू ने उसे घायल कर दिया।

बाइट छोटेलाल राम (घायल)
बाइट सुरेश गुप्ता ( SDO फॉरेस्ट जशपुर)

तरुण प्रकाश शर्मा
जशपुर
Last Updated :Oct 20, 2019, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details