छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Fake income tax officer: जशपुर में फर्जी आयकर अधिकारी बनकर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:53 PM IST

जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने फर्जी आयकर अधिकारी (Fake income tax officer) बनकर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ठगी की घटना में शामिल निजी संस्था का मैनेजर फरार (Manager Absconding ) है.

jashpur
आरोपी गिरफ्तार

जशपुर:जशपुर में फर्जी आयकर अधिकारी (Fake income tax officer in jashpur) बनकर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने कुल 30 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी राकेश गुप्ता को रायगढ़ से गिरफ्तार किया है. वह अटल आवास कॉलोनी का रहने वाला है. वहीं ठगी की घटना में शामिल निजी संस्था का मैनेजर फरार (Manager of Private Organization Absconding) हैं.

यह भी पढ़ें:बीजापुर में इंजीनियर की पत्नी ने नक्सलियों से पति की रिहाई की अपील की

फर्जी अधिकारी बताकर कर्मचारियों को डराया

जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि निजी संस्था की डायरेक्टर हेल्थ एशोसिएशन (राहा) एलिजावेथ नल्लूर ने पत्थलगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें 31 जुलाई को करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति कार्यालय में आया और अपने आपको आयकर अधिकारी बताकर पूरे कार्यालय को आयकर अधिकारियों द्वारा घेरे जाने की बात कह कर डरा दिया. उसने कहा कि अपने किसी पुरूष कर्मचारी को मदद के लिये बुला ले. जिसे आपके कार्यालय की पूरी जानकारी हो, क्योंकि पूरे कार्यालय की तलाशी लेनी है.

पुलिस जांच में जुटी

उस व्यक्ति के कहने पर पीड़िता के द्वारा अपने पूर्व मैनेजर को फोन कर कार्यालय में बुलाया, मैनेजर द्वारा आयकर की टीम बाहर खड़ी है. संस्था में आयकर की रेड पड़ी है, कहते हुये मैनेज करना पड़ेगा. कहकर कार्यालय के अलमारी रखे बैग में रखा हुआ 30 लाख रुपये को निकालकर लेकर व्यक्ति वहां से चला गया. पूर्व मैनेजर आरोपी से मिला हुआ था. प्रार्थिया द्वारा अपने कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज देखने पर उक्त व्यक्ति की पहचान की गई. जिसकी पहचान रायगढ़ निवासी राकेश गुप्ता के रूप में हुई. प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 419, 420, 120(बी) दर्ज कर जांच शुरू की गई.

गिरफ्तार आरोपी को किया न्यायालय में पेश

मामले की जांच के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी की पतासाजी में टीम बनाकर रवाना किया गया. आरोपी राकेश गुप्ता के रायगढ़ में होने की सूचना मिलने पर तत्काल टीम गठित कर रायगढ़ से आरोपी को अभिरक्षा में लेकर थाना पत्थलगांव लाया गया. जहां पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार किया. वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी राकेश गुप्ता को कोर्ट में पेश किया है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details