छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर-चांपा: सड़क हादसे में एक शख्स की मौत

By

Published : Feb 7, 2020, 3:09 PM IST

जांजगीर-चांपा के चंद्रपुर के टूंडरी गांव में सड़क हादसे में एक ट्रक चालक की मौत हो गई. मृतक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का रहने वाला था.

road accident in janjgir champa
कॉनस्पेट इमेज

जांजगीर-चांपा: चंद्रपुर के टूंडरी गांव में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई है. मृतक उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिला का रहने वाला था. जो कोयले से लदी गाड़ी लेकर जांजगीर चांपा आया था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने के कारण उसकी मौत हो गई.

ट्रक ड्राइवर बीती रात करीब 3 बजे के टूंडरी में सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी सिर बुरी तरह से कुचल गया. सिर कुचलने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल डभरा पुलिस शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के लिए लाई है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है और मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है.

Intro:स्लग: *अज्ञात वाहन के चपेट में ड्राइवर की मौत*


एंकर:- चन्द्रपुर / जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम टूण्डरी में सड़क हादसे में ट्रक चालक की मौत
अज्ञात वाहन की चपेट में एक वाहन चालक की मौत हो गई हैं
घटना डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम टूण्डरी कि है
मृतक का नाम जवाहिर लाल पिता बाथे उम्र 32 वर्ष निवासी परही पोस्ट पिटौली कला पीड़रिया सोनभद्र उत्तरप्रदेश का है जो उत्तरप्रदेश से कोयला गाड़ी लेकर आया था कि। 7 फ़रवरी के मध्य रात्रि 3 बजे के करीब टूण्डरी में किसी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया जहां सिर कुचलने से मौत हो गई वही इसकी सूचना मिलते ही तत्काल डभरा पुलिस रात्रि में पहुँच कर शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा लाया गया वही आज 7 फरवरी को चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम किया गया


डभरा क्षेत्र में लगातार भारी वाहनों के कारण दुर्घटना हो रही हैं कल ही 6 फरवरी को रोड एक्सीडेंट में ग्राम सपोस में ट्रक की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई थी

डभरा क्षेत्र के बाड़ादरहा में डी बी पावर प्लांट स्थापित हैं जिस कारण ग्राम टूण्डरी में भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता हैBody:तConclusion:जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details