छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर चांपा: शहरों के धूम से दूर गांवों में इस अंदाज में मनाया जा रहा नवरात्र का पर्व

By

Published : Oct 2, 2019, 8:42 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 2:01 PM IST

देश भर में धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके और श्रद्धा भाव में मां की आराधना कर रहे हैं. ग्रामीण भारत में नवरात्र का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.

भजन करते ग्रामीण

जांजगीर चांपा: पूरे देश में शारदीय नवरात्र की धूम देखने को मिल रही है. गांव हो या शहर हर जगह लोग मां का जयकारा लगा रहे हैं. नवरात्र के चौथे दिन मां कुष्मांडा देवी की आराधना की जाती है.

नवरात्र का पर्व

देश भर में धूमधाम से नवरात्र मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके और श्रद्धा भाव में मां की आराधना कर रहे हैं. जहां शहरों में लोग बड़े-बड़े पंडाल का निर्माण करा मां की पूजा कर रहे हैं, वहीं देश के ग्रामीण इलाकों में लोग अपनी पुरानी संस्कृति से मां की आराधना कर रहे हैं. इसके साथ ही मां की झांकी भी निकाली जाती है.

ग्रामीण करते है मां की विशेष पूजा
ग्रामीण भारत में नवरात्र का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है. यहां महिलाएं नौ दिनों तक भजन-आरती के साथ पारंपरिक ढोल नगाड़ों से मां की आराधना करती हैं. नवरात्र के नौ दिनों तक लोग अलग-अलग वाद्य यंत्रों के साथ मां की पूजा करते हैं. छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में लोग मांदर वाद्य यंत्र के साथ मां की विशेष पूजा करते हैं.

Intro:cg_jnj_02_jasgeet_pkg_10030
0गांव गांव में है जस गीत की धूम
0 देर रात तक होती है माता की जगराता में जस गीत 0शहरों की चकाचौंध ने गांव में लोक जस गीत लोगों के बीच मीडिया में नहीं आ पाती
0 बच्चे से लेकर बुजुर्ग और महिलाएं देर रात तक जस गीत में होते हैं शामिल
0
Intro
शहरों में नवरात्रि की धूम हर तरफ व्याप्त है इसकी पूरी कवरेज मीडिया में होती है लेकिन गांव में पारंपरिक रूप से जस गीत के साथ नवरात्रि पर्व मनाया जाता है इसकी झांकी मीडिया में नहीं आ पाती हमने गांव में जाकर रात में जस गीत और माता की पूजा आराधना किस तरीके से की जाती है इसकी पूरी कवरेज की हमने देखा कि बड़े बुजुर्ग बच्चे और महिलाएं पूरे परिवार मिलकर जस गीत में शामिल होते हैं और देर रात तक जस गीत से पूरा गांव सरोवर होता है या 9 दिन तक चलता है और पूरा गांव नवरात्र के इस उत्सव में शामिल होता है पारंपरिक वाद्य यंत्र मांदर की थाप में जस गीत की ओजपूर्ण शक्ति की आराधना होती है देखिए पूरा कवरेज

जस गीत सॉन्ग एवं विजुअलBody:....Conclusion:....
Last Updated : Oct 2, 2019, 2:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details