छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मूलभूत सुविधाओं के आभाव में राहौद नगर पंचायत, लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी

By

Published : Dec 12, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 4:34 PM IST

निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में हलचल तेज होती जा रही है. जिले के राहौद नगर पंचायत में लोगों की उदासीनता सामने आ रही है. इलाके के लोग मौजूदा प्रतिनिधि के काम से नाखुश हैं.

Lack of basic facilities in Rahoud Nagar Panchayat
राहौद में बदहाली का मंजर

जांजगीर-चांपा:राहौद नगर पंचायत का हाल बेहाल है. पिछले 5 सालों में आम जनता की उम्मीदों के हिसाब से कोई काम नहीं हुआ है. यहीं कारण है कि यहां की जनता 5 साल के कार्यकाल को लेकर अपने जनप्रतिनिधियों से नाराज है. हालांकि नगर में सत्तारूढ़ भाजपा के नेता और CMO इस मामले में कई उपलब्धियां गिना रहे हैं.

वीडियो.

राहौद नगर पंचायत में गंदगी, स्ट्रीट लाइट और गुणवत्ताहीन कार्य के अलावा बस स्टैंड की समस्या, किसी भी बड़े संस्थान का अस्तित्व में न आना जैसी प्रमुख समस्याएं हैं. यहां के स्थानीय नागरीक ने बताया कहा कि नगर पंचायत में समस्याएं पहले की तरह अभी भी बनी हुई है. 5 साल में उनकी उम्मीदों पर नगर पंचायत सरकार खरा नहीं उतरी है.

उपाध्यक्ष और CMO ने गिनाई उपलब्धियां
कांग्रेस नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां छोटी-छोटी इतनी समस्याएं हैं, जिसकी तरफ नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है. इस मामले में जब सत्तारूढ़ भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की तो वे गायब मिले. उनकी जगह नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अनेक उपलब्धियां गिना दिए. CMO ने भी 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. लेकिन यह वह कार्य हैं जिसे रूटीन कार्य ही कहा जाएगा. राहौद नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई को लेकर स्थिति पहले जैसी बनी हुई है.

Intro:cg_jnj_01_np_rahod_pkg_CG10030

एंकर
जांजगीर-चांपा जिले के राहोद नगर पंचायत में पिछले 5 वर्षों में जो जो काम हुए हैं वह रूटीन वर्क ही कहा जाएगा ,‌ क्योंकि आम जनता की उम्मीदों पर कोई बड़े काम नहीं हुए हैं। यही कारण है कि यहां की जनता 5 साल के कार्यकाल को लेकर उदासीन है । हालांकि सत्तारूढ़ भाजपा के नेता व सीएमओ इस मामले में कई कार्य उपलब्धि के तौर पर गिना रहे हैं, लेकिन विपक्षी कांग्रेस का अपना आरोप है।
नगर पंचायत राहोद की यह तस्वीर अन्य नगर पंचायत से अलग नहीं है ।यहां भी वही समस्या सामने आ रही है जो बाकी के छोटे कस्बों में सामने आते हैं। मसलन गंदगी, स्ट्रीट लाइट व गुणवत्ता हीन कार्य, इसके अलावा बस स्टैंड की समस्या, राहोद नगर पंचायत क्षेत्र में कोई बड़े संस्थान का अस्तित्व में ना आना जैसी प्रमुख समस्याएं हैं। यहां के स्थानीय नागरिकों से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में समस्याएं पहले की तरह अभी भी बनी है। 5 साल में उनकी उम्मीदों पर नगर पंचायत सरकार खरा नहीं उतरी है ।जबकि कांग्रेस नेता राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि यहां छोटी-छोटी इतनी समस्याएं हैं ,जिसके तरफ नगर पंचायत प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया है। इस मामले में जब हम सत्तारूढ़ भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष से मिलने की कोशिश की तो वह नदारद थे। उनकी जगह नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने अनेक उपलब्धियां गिनाई और सीएमओ साहब ने भी 5 साल के कार्य अवधि की उपलब्धियां गिनाई। लेकिन यह वह कार्य है जो रूटीन कार्य ही कहा जाएगा ।जबकि राहोद नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल, स्ट्रीट लाइट , साफ-सफाई को लेकर स्थिति पहले जैसी बनी हुई है। अब जबकि चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है तो राहोद नगर पंचायत क्षेत्र की जनता एक बार फिर से पिछले 5 वर्षों के कार्य के आधार पर नई सरकार चुनेगी ।

बाइट- राजेंद्र गुप्ता, पार्षद प्रत्याशी एवं कांग्रेस नेता (तालाब के किनारे जैकेट में)
वाक्स पाप- स्थानीय नागरिक
बाइट- सूरज शंकर लदेर, उपाध्यक्ष नगर पंचायत राहोद( भगवा कपड़ा व चेयर में बैठे)
बाइट- इंद्रेश सिंह, सीएमओ, राहोद नगर पंचायत ( चेयर में बैठे)Body:.....Conclusion:.....
Last Updated :Dec 12, 2019, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details