छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा अस्पताल का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 5, 2021, 8:55 PM IST

जांजगीर-चांपा जिले के कलेक्टर यशवंत कुमार शुक्रवार को मालखरौदा और डभरा ब्लॉक के दौरे पर रहे. इस दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया.

janjgir-champa-collector-yashwant-kumar-visited-dabhara-and-malkharoda-block
जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार

जांजगीर-चांपा: जिला कलेक्टर यशवंत कुमार ने शुक्रवार को मालखरौदा और डभरा ब्लॉक का दौरा किया. इस दौरान कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोषण पुनर्वास केंद्र, कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया.

जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा और मालखरौदा ब्लॉक का किया दौरा

अस्पताल को मिलेगी एक्स-रे मशीन और ऑटो एनलाइजर की सुविधा

दौरे के दौरान कलेक्टर ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा में एक्स-रे मशीन और ऑटो एनलाइजर की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की जाएगी. हेल्थ स्मार्ट कार्ड, पंजीयन कक्ष के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बीएमओ डॉ. एन पी मिश्रा और कंप्यूटर ऑपरेटर को निर्देशित कर कहा कि वे आईपीडी के मरीजों का स्मार्ट कार्ड ब्लॉक करने की कार्रवाई अनिवार्य रूप से करें. ताकि रोगी कल्याण समिति की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने बीएमओ को निर्देशित कर कहा कि वे आईपीडी मरीज का हेल्थ कार्ड ब्लॉक करने के आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर को वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए.

जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा और मालखरौदा ब्लॉक का किया दौरा

विभिन्न वार्डों का किया दौरा

कलेक्टर यशवंत कुमार ने अस्पताल के आईपीडी कक्ष, ओपीडी, टीबी, ब्लड, डायबिटीज, एचबीएचआईवी ब्लड टेस्ट परीक्षण के लिए एनलाइजर कक्ष, चिकित्सक कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या बढ़े उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं.

जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा और मालखरौदा ब्लॉक का किया दौरा

पढ़ें-मरम्मत के अभाव में गड्ढों में तब्दील हुआ डभरा-खरसिया मार्ग



पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण

कलेक्टर यशवंत कुमार ने अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों की माताओं से चर्चा कर केंद्र में पौष्टिक भोजन की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक जानकारी ली. उन्होंने केंद्र के बच्चों की डाइट प्रभारी से बच्चों को दी जाने वाली डाइट के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने माताओं को समझाइश देते हुए कहा कि जिस प्रकार का भोजन केंद्र में बच्चों को उपलब्ध कराया जा रहा है, यहां से छुट्टी मिलने के बाद घर पर भी इसी प्रकार का भोजन समय पर बच्चों को उपलब्ध कराएं, ताकि उनका वजन उम्र के अनुपात में बढ़ सके.

जांजगीर कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा और मालखरौदा ब्लॉक का किया दौरा
कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का लिया जायजा
अपने दौरे में कलेक्टर यशवंत कुमार ने डभरा के कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने टीकाकरण हो चुके आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से उनका कुशल क्षेम पूछा. उन्होंने टीकाकरण पश्चात निगरानी कक्ष, आपात चिकित्सा कक्ष, टीकाकरण हेतु पंजीयन कक्ष का निरीक्षण किया. कलेक्टर ने कहा कि प्रतिदिन जितनी संख्या में कार्यकर्ताओं का टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित है, उसी के अनुसार सभी कार्यकर्ताओं को काविड-19 का वैक्सीनेशन किया जाए

ABOUT THE AUTHOR

...view details