छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर में नहीं थम रहा रेत का अवैध परिवहन, खनिज विभाग के दावे फेल

By

Published : Nov 26, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Nov 26, 2019, 9:45 PM IST

जिले में अवैध रेत परिवहन और अवैध वसूली का मामला बढ़ता जा रहा है. खनिज विभाग मामले की जांच में जुटा हुआ है.

Illegal transport and excavation of sand in janjgir champa
नहीं थम रहा रेत का अवैध परिवहन

जांजगीर-चांपा: जिले में रेत को लेकर कई शिकायतें सामने आ रही हैं. एक तरफ जहां अवैध उत्खनन और अवैध वसूली की समस्या है, तो वहीं ज्यादा दर पर रेत की बिक्री की शिकायतें सामने आ रही है. मुसीबत तो तब हो रही है, जब अजनबी लोग भी अवैध वसूली कर चंपत हो जा रहे हैं. इस मामले में खनिज विभाग कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहा है, लेकिन शिकायतें कम नहीं हो रही हैं.

जांजगीर में नहीं थम रहा रेत का अवैध परिवहन

रेत परिवहन करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पहले से ज्यादा दरें चुकानी पड़ रही है. जहां रेत घाट की स्वीकृति नहीं है. वहां भी रेत का उत्खनन किया जा रहा है. रात में रेत का उत्खनन किया जा रहा है. इस सब में सबसे बड़ी मुसीबत अवैध वसूली को लेकर है.

प्रशासन का अधिकारी बताकर, कर रहे अवैध वसूली
रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों का कहना है, कि कुछ लोग अपने आपको प्रशासन या खनिज विभाग के अधिकारी बताकर हजारों रुपए की वसूली कर जाते हैं. लेकिन रेत परिवहन करने वाले चालकों को यह पता नहीं होता कि, वह वास्तव में खनिज विभाग या फिर जिला प्रशासन के लोग हैं या कोई फर्जी लोग. यह मामला खनिज विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है. खनिज विभाग की ओर से रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जरूर हुई है, लेकिन उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

Intro:cg_jnj_01_sand_problem_spl_CG10030

# रेत को लेकर जिले में मची हाय-तौबा
# कहीं अवैध उत्खनन, अधिक दर पर रेत बिक्री तो कहीं अवैध वसूली की शिकायतें
# खनिज विभाग अब तक इस मामले में शिकायतों का निराकरण नहीं कर पा रहा ,केवल कार्रवाई का दिया जा रहा आश्वासन

एंकर-
जांजगीर जिले में रेत को लेकर कई तरीके की शिकायतें सामने आ रही है। एक तरफ जहां अवैध उत्खनन और अवैध वसूली की समस्या है, तो वही अधिक दर पर रेत की बिक्री की शिकायतें मिल रही है। मुसीबत तो तब हो रही है जब अजनबी लोग भी अवैध वसूली कर चंपत हो जा रहे हैं । इस मामले में खनिज विभाग कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहा है, लेकिन शिकायतें कम नहीं हो रही है।
जांजगीर-चांपा जिले में कई प्रमुख नदियों का प्रवाह है। यही कारण है कि जिले में रेत की कोई कमी नहीं है, लेकिन आजकल रेत के अवैध उत्खनन और अवैध वसूली पर शिकायतों को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है। रेत परिवहन करने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें पहले से अधिक रेत की दरें चुकानी पड़ रही है। तो वही अवैध रेत उत्खनन के मामले भी सामने आए हैं। जहां रेत घाट की स्वीकृति नहीं है वहां भी रेत का उत्खनन किया जा रहा है। चोरी-चुपके रात में रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस सब में सबसे बड़ी मुसीबत अवैध वसूली को लेकर है। रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर चालकों का कहना है, कि कुछ लोग अपने आपको प्रशासन या खनिज विभाग के अधिकारी बताकर हजारों रुपए की वसूली कर जाते हैं। लेकिन रेत परिवहन करने वाले चालकों को यह पता नहीं होता कि, यह वास्तव में खनिज विभाग या फिर जिला प्रशासन के लोग हैं या कोई फर्जी लोग। यह मामला खनिज विभाग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। खनिज विभाग द्वारा रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई जरूर हुई है, लेकिन रेत के अवैध उत्खनन एवं अवैध वसूली को लेकर समुचित कार्रवाई करना अभी बाकी है । जब हमने इस बात को खनिज विभाग में रखा तो उन्होंने एक बार फिर से कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

voxpop- ट्रैक्टर चालक
बाइट- आर के सोनी, सहायक खनिज अधिकारी
Body:,,,,Conclusion:,,,,,
Last Updated :Nov 26, 2019, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details