छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Cheating The Public: भूपेश ने किया जनता से छलावा, विधानसभा चुनाव में भोगना पड़ेगा: फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : Jun 11, 2023, 11:31 PM IST

भारत माला सड़क परियोजना के तहत जांजगीर चांपा में चल रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण करने रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे. किसानों के भूमि अधिग्रहण मुआवजा का जल्द से जल्द निराकरण करने का निर्देश देते हुए सूबे की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय मंत्री ने भूपेश सरकार पर जनता से छलावा करने का भी आरोप लगाया.

Faggan Singh Kulaste
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते

भूपेश ने किया जनता से छलावा

जांजगीर चांपा:केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रविवार को जांजगीर चांपा पहुंचे. सुबह भारत माला सड़क परियोजना का निरीक्षण करने पंतोरा गांव पहुंचे. इसके बाद अधिकारियों और किसानों से चर्चा भी की. किसानों के भूमि अधिग्रहण मुआवजा प्रकरण का जल्द निराकरण करने और भारत माला सड़क पर अंडर ग्राउंड ब्रिज बनाने के निर्देश दिए. फिर सक्ति में कार्यकर्त्ता सम्मलेन में शिरकत की. जांजगीर जिला मुख्यालय के बीजेपी कार्यालय में मीडिया से चर्चा में भूपेश सरकार पर केंद्र की योजनाएं लोगों तक पहुंचने से रोकने का आरोप लगाया.

बघेल पर जनता के छलावा करने का लगाया आरोप:जांजगीर चाम्पा पहुंचे केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की तारीफ की. उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भूपेश बघेल को आगामी चुनाव में भोगने की बात कही. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया है." फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि "केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल को लेकर छत्तीसगढ़ में दूसरी बार भी आएंगे और आगामी चुनाव में केंद्र सरकार की उपलब्धि और राज्य सरकार की नाकामी को लेकर जनता के बीच पहुंचेंगे."

भूपेश सरकार ने आदिवासियों को छलने का काम किया: केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते
Raman Singh filmi style: अपनी कुर्सी की पेटी बांध लो, मौसम बदलने वाला है: रमन सिंह
कर्नाटक में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व का हश्र सबने देखा, यही छत्तीसगढ़ में भी होगा: भूपेश बघेल

जांजगीर चांपा भारत माला मार्ग में शामिल:फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि "केंद्र सरकार ने भारत माला मार्ग में जांजगीर चाम्पा जिले का 70 किलोमीटर शामिल किया है, जिसकी लागत 1700 करोड़ रुपए है. विकास तीर्थ मार्ग में गया, बस्तर, जगदलपुर, बिलासपुर, रायगढ़ के साथ देश भर में सड़क बनाई जा रही है. इससे छत्तीसगढ़ कनेक्टिविटी के मामले में मजबूत हुआ है. एयरपोर्ट, बंदरगाह, ट्रेन मार्ग पर भी काम किया."

केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कोरोना काल में किए गए भारत सरकार के कामों को गिनाते हुए केंद्र की योजनाओं का अब तक की ब्योरा रखा. साथ ही छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन के समय किए गए जनहित के कामों का लेखा जोखा भी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details