छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सराफा व्यापारी को लुटेरों ने मारी गोली, केदार कश्यप के निवास से महज 100 मीटर की दूरी पर वारदात

By

Published : Jul 19, 2021, 6:48 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में कुमकुम ज्वेलर्स के मालिक त्रिलोक चंद सिसोदिया के साथ लूट की वारदात हो गई. जाते-जाते अज्ञात लुटेरों ने उन पर 4 गोलियां भी चलाईं. घायल सराफा व्यापारी को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं जिस बैग को लूटा गया, उसमें करीब आधा किलो सोना रखा हुआ था. अपराधियों के हौसले का इसी बात से पता चलता है कि वारदात बीजेपी के वरिष्ठ नेता केदार कश्यप के सरकारी निवास से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई. अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है.

Unknown robbers shot at a bullion trader
अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को मारी गोली

जगदलपुर: सराफा व्यापारी त्रिलोक चंद सिसोदिया पर फायरिंग और लूट की सनसनीखेज वारदात हो गई. चार अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को गोली मारी और उनके पास रखे बैग लूटकर फरार हो गए. लुटेरों ने वृंदावन कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया. जब कुमकुम ज्वेलर्स के मालिक त्रिलोक चंद सिसोदिया वृंदावन कॉलोनी के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे, तभी दो बाइक में सवार चार युवकों ने पहले उनसे बैग छीन लिया और उसके बाद जाते-जाते उन पर गोली चला दी. लुटेरों ने एक के बाद एक कुल 4 गोलियां चलाईं, जिसमें से 1 गोली व्यापारी के पैर में लगी और दूसरी गोरी का छर्रा उनके बाएं हाथ में लगा. व्यापारी के बाइक से गिरने के कारण उनके सिर पर भी गंभीर चोट आई है. इधर घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए. बैग में सोना और करीब 80 हजार कैश रखा हुआ था.

अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को मारी गोली

कोरोना वैक्सीन सर्वे के बहाने रायपुर में लूट, आरोपी महाराष्ट्र के रत्नागिरी से गिरफ्तार

घायल व्यापारी का इलाज जारी

गोली चलाने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल सराफा व्यापारी को महारानी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है और अभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, सराफा व्यापारी त्रिलोकचंद सिसोदिया के बैग में 400 से 500 ग्राम सोना रखा हुआ था, जिसे वे अपनी ज्वेलरी शॉप से लेकर घर जा रहे थे और इसी दौरान वृंदावन कॉलोनी के मार्ग पर भाजपा प्रवक्ता केदार कश्यप के सरकारी बंगले से महज 100 मीटर की दूरी पर लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया.

अज्ञात लुटेरों ने सराफा व्यापारी को मारी गोली

दुर्ग में लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जांच जारी

फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है, लेकिन अब तक लुटेरों का कुछ पता नहीं चल सका है. घायल सराफा व्यापारी ने बताया कि लुटेरे दो बाइक पर सवार थे. आरोपियों ने पीछे से आते हुए उन्हें पहले रुकने को कहा और इसके बाद उनसे बैग छीनकर जाते हुए एक के बाद एक तीन-चार बार फायरिंग की. गोली उनके पैर में लगी और एक गोली का छर्रा हाथ में लगा, जिसके बाद वे नीचे गिर गए और लुटेरे बैग लेकर फरार हो गए. व्यापारी ने बताया कि उनकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. वे हर दिन की तरह अपनी ज्वेलरी शॉप को बंद कर बैग लेकर घर जा रहे थे. इधर घटना के बाद बस्तर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुटी हुई है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. इधर शहर के पॉश इलाके में देर शाम इस तरह के गोलीकांड से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

कथित मकसद से भटके नक्सली !, 744 डकैती और 96 लूट की वारदात को दिया अंजाम

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details