छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पूर्व सिक्योरिटी गार्ड ने रची थी चोरी की साजिश, 3 गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में हुई चोरी के केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम में एक साल पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. उसने ही दो अन्य साथियों के साथ शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

AGDALPUR THEIF ARREST
चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर: दो दिन पहले बिनाका मॉल स्थित रिलायंस ट्रेंड्स शोरूम से लाखों रुपये की चोरी हुई थी. केस में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया है. मुख्य आरोपी नंद किशोर बघेल शोरूम में 1 साल पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. वह शोरूम के बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप में सभी गतिविधियों पर नजर रखता था. आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने लॉकर में रखे 2 लाख 98 हजार पार कर दिए. पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को बीजापुर से गिरफ्तार किया. चोरी किए गए 2 लाख 72 हजार रुपये बरामद कर लिए गए हैं.

चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

सीएसपी हेमसागर सिदार ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 और 25 जनवरी की रात शहर के बिनाका मॉल में लाखों रुपये की चोरी का केस सामने आया था. शोरूम में लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों की पतासाजी की जा रही थी.

पढ़ें-जशपुर: पुलिस की गिरफ्त में लूट के दो आरोपी

सिक्योरिटी गार्ड निकला मुख्य आरोपी

स्टाफ से पूछताछ के दौरान पता चला कि नंदकिशोर बघेल नाम का एक व्यक्ति इस शोरूम में 1 साल पहले सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था. वह शोरूम संचालक के बनाए गए सोशल मीडिया ग्रुप में सक्रिय था. शोरूम की सभी सुरक्षा संबंधी जानकारियां उसे मिल रही थी, एग्जिट रूम के साथ ही लॉकर की भी सारी जानकारी पर वह नजर रखा हुआ था.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details