छत्तीसगढ़

chhattisgarh

केन्द्र सरकार ने आम बजट में कुछ नहीं दिया : मंत्री जयसिंह

By

Published : Jul 7, 2019, 7:17 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल रविवार को दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने तीन जिले को अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल

जगदलपुर: जिले के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रविवार को दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वहीं अधिकारियों को डीएमएफ फंड से स्वीकृत विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

केन्द्र सरकार ने आम बजट में कुछ नहीं दिया

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल जैसी मुलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए. फरसगांव के नायब तहसीलदार को निलंबित करने और अन्य 5 नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी करने पर कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

राजस्व मंत्री ने आम बजट पर कहा कि छत्तीसगढ़ को केन्द्र सरकार ने इस बजट में कुछ नहीं दिया है और पिछले 5 सालों में भी मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ को कुछ नहीं दिया.

Intro:जगदलपुर। बस्तर के अति नक्सल प्रभावित तीन जिलो के प्रभारी मंत्री व प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान आज सुकमा व बीजापुर जिले के अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक की, प्रभारी मंत्री ने सुकमा, बीजापुर और दंतेवाडा जिले के अधिकारियो की बैठक लेकर डीएमएफ फंड से स्वीकृत विकास कार्यो को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिये।




Body:इसके अलावा तीनो जिलो मे विशेषकर स्वास्थ, शिक्षा और पेयजल जैसे मुलभूत सुविधाओ पर विशेष ध्यान देने के आदेश कलेक्टरो को दिये, वही मंत्री ने फरंसगाव के नायब तहसीलदार को निंलबित करने के साथ ही अन्य 5 नायब तहसीलदारो को नोटिस जारी करने पर कहा कि कार्य मे लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नही जायेगा। औऱ उन पर कडी से कडी कार्रवाई की जायेगी।


Conclusion:इसके साथ ही उन्होने केन्द्रीय बजट पर कहा कि छत्तीसगढ को केन्द्र सरकार ने इस बजट मे कुछ नही दिया है,और पिछले 5 सालो मे भी केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ को कुछ नही दिया।

बाईट1- जयसिंह अग्रवाल, राजस्व मंत्री
Last Updated :Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details