छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बस्तर में पीडीएस चावल की हेराफेरी, 195 पैकेट चावल के साथ वाहन जब्त

By

Published : Oct 14, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर में पीडीएस के चावल की हेराफेरी करने के मामले में खाद्य विभाग ने 195 पैकेट सहित गाड़ी को जब्त किया है.

बस्तर में पीडीएस चावल की हेराफेरी
बस्तर में पीडीएस चावल की हेराफेरी

बस्तर:पीडीएस के चावल की हेराफेरी करने के मामले में खाद्य विभाग ने बीते देर शाम 195 पैकेट सहित गाड़ी को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि कल देर शाम आसना के दुकान से ओडिशा की वाहन पर पीडीएस के चावल को लोड कराया जा रहा था. जिसके बाद खाद्य विभाग को सूचना मिलने के बाद विभागीय टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में चावल को जब्त किया है और दुकानदार से पूछताछ शुरू कर दी है.

खाद्य विभाग के फूड कंट्रोलन ने बताया कि हितग्रहियों को मिलने वाले चावल को जब्त किया है. दुकानदार की गाड़ी को सीज करते हुए जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जब्त किये चावल की कीमत लाखो में है और ये भी जांच की जा रही है कि हितग्राहियों को शासन की ओर से दी जाने वाले चावल कैसे दुकानदार तक पहुंच रहा है. इस कार्रवाई में सभी बिंदुओं पर विभाग जांच कर रहा है. पूरे मामले में और कौन-कौन दोषी है इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details