छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Bastar latest news: बस्तर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, बीजापुर और सुकमा से 6 नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 20, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

बस्तर संभाग में सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है. बीजापुर के बासागुड़ा, गंगालूर एवं किरंदुल के सरहदी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहा है. इस दौरान इडेनार के जंगलों में नक्सली पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भाग रहे थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं नक्सली मोर्चे पर तैनात सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने आईईडी बम लगाते हुए 3 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. जिनमें एक के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित कर रखा था.

Naxalites arrested from Bijapur and Sukma
सुकमा में बम प्लांट करते 3 नक्सली पकड़ाए

बीजापुर/सुकमा:बीजापुर के बासागुड़ा, गंगालूर एवं किरंदुल के सरहदी क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहा है. इस अभियान के तहत नक्सलियों के बड़े लीडरों की उपस्थिति की सूचना जंगलों में सर्चिंग की जा रही है. शुक्रवार को दंतेवाड़ा और बीजापुर की डीआरजी टीम, एसटीएफ, महिला कमाण्डो एवं कोबरा 210 की संयुक्त टीम पीड़िया गांव के जंगलों की ओर निकली थी. इस दौरान इडेनार के जंगलों में नक्सलियों की तरफ से पुलिस पार्टी पर अंधांधुध फायरिंग की गई.

फायरिंग कर भाग रहे 2 महिला और 01 पुरुष नक्सली गिरफ्तार

फायरिंग कर भाग रहे 3 नक्सली गिरफ्तार: पुलिस की जवाबी फायरिंग से नक्सली घने जंगलों और पहाड़ों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. इसी दौरान सर्चिंग के दौरान पिट्ठू बैग लिये 8-10 संदिग्ध भागते हुये नजर आये, जिन्हें सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. इनमें 02 महिला एवं 01 पुरूष नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार नक्सली का नाम गुडडू कुसरम गंगालूर LOS सदस्य, महिला नक्सली हुंगी अवलम संघटन पार्टी सदस्या, संगठन मेंबर इदो है. सुरक्षबल ने इनसे भारी मात्रा में सामान भी बरामद किया गया है.

भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद: गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन राड, कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर, बिजली तार, बैटरी, प्लास्टिक झिल्ली बरामद किया. नक्सली गुडडू कुरसम गंगालूर LOS सदस्य पर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत एक लाख का इनाम घोषित है.

जवानों ने नक्सलियों के बनाए रणनीति पर पानी फेरा:गंगालूर वापसी के बाद गिरफ्तार नक्सलियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में कार्यवाही कर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है. गिरफ्तार नक्सलियों से और भी बहुत सारे खुलासे हुए हैं. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. अभी और नक्सलियों के गिरफ्तार होने की आशंका हैं. लगातार सर्चिंग के चलते पुलिस बल की सूचना तंत्र मजबूत होते जा रही है, जिसके चलते नक्सलियों के ठिकाने मिलते जा रहे हैं. जिससे नक्सलियों के बनाए गए रणनीति में पानी फिर गया है.

यह भी पढ़ें:Rajnandgaon latest news: राजनांदगांव में सुरक्षाबलों ने 20 किलो का टिफिन बम किया बरामद, नक्सली साजिश नाकाम

सुकमा में बम प्लांट करते 3 नक्सली पकड़ाए: नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्सली मोर्चे पर तैनात सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबल के जवानों ने आईईडी बम लगाते हुए 3 नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. जिनमें एक के ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम छत्तीसगढ़ सरकार ने घोषित कर रखा था.

सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "सुकमा में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए जंगलों की ओर रवाना किया गया था. सर्चिंग अभियान के वापसी के दौरान मेडवाही और अरलमपल्ली जाने वाले पगडंडी के रास्ते में 3 नक्सली गड्ढा खोदकर बम लगा रहे थे. सुरक्षाबल के जवानों को अपनी ओर आता देख तीनों भागने की कोशिश कर रहे थे. जिन्हें पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर धर दबोचा.

टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद: संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके कब्जे से टिफिन बम और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद किया. जिसमें कोडेक्स वायर, नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बैटरी, रेडियो, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, पैकेट फटाका, जिलेटिन रॉड, नक्सल साहित्य बरामद किया. सभी गिरफ्तार नक्सली अरलमपल्ली थाना पोलमपल्ली के निवासी है.

1 लाख रुपये का इनामी नक्सली गिरफ्तार: गिरफ्तार नक्सली मुचाकी गंगा नक्सल संगठन में सीएनएन अध्यक्ष के रूप में सक्रिय था. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. अन्य नक्सली मड़कम भीमा मिलिशिया सदस्य और कमलू पोज्जा मिलिशिया के पद पर नक्सली संगठन में सक्रिय थे. सभी नक्सलियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार तीनों नक्सली दोरनापाल थाना क्षेत्र और पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कई नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details