छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Narayanpur Chunavi Chaupal: नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती, जानिए नारायणपुर की जनता की क्या है सरकार से अपेक्षाएं

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 27, 2023, 9:18 PM IST

Narayanpur Chunavi Chaupal: बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव बड़ी चुनौती है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण में ही बस्तर संभाग में मतदान है. ऐसे में यहां की जनता क्या चाहती है जानने के लिए ईटीवी भारत की चुनावी चौपाल टीम नारायणपुर पहुंची. आइए जानते हैं यहां की जनता जनप्रतिनिधि से क्या उम्मीदें रखी है.chhattisgarh election 2023

Bastar Chunavi Chaupal
नारायणपुर की जनता की सरकार से अपेक्षाएं

नक्सलगढ़ में शांतिपूर्ण चुनाव बड़ी चुनौती

नारायणपुर: पूरे छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी बयार बह रही है. प्रदेश के सबसे संवेदनशील संभाग बस्तर में पहले चरण के मतदान के लिए वोटिंग होनी है. पूरे संभाग में वोटिंग को लेकर तैयारियां चल रही हैं. स्थानीय लोगों की क्या मांगे है. ये जानने के लिए ETV भारत की चुनावी चौपाल बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. यहां स्थानीय मतदाताओं से बात कर उनका मन टटोलने का प्रयास किया कि आखिरकार उनको जनप्रतिनिधि से क्या उम्मीदें है.

मूलभूत समस्या बड़ा मुद्दा: आम लोगों से बात करने के दौरान कुछ नेता भी चौपाल में आए. नेताओं ने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति के साथ ही विकास की बात कहीं. वहीं, एक महिला वोटर ने कहा कि क्षेत्र के लोग बढ़-चढ़ कर वोट देते हैं. भले ही क्षेत्र संवेदनशील हो लेकिन यहां लोग बढ़ चढ़ कर वोटिंग करते हैं. ताकि जनप्रतिनिधि सही चुना जाए. एक अन्य वोटर ने कहा कि "लोगों को निस्वार्थ होकर वोटिंग करनी चाहिए. बिना किसी प्रलोभन के वोटिंग चाहते हैं. वहीं, क्षेत्र का विकास करने वाला ही जनप्रतिनिधि हमें चाहिए. यहां अधिकतर क्षेत्रों में जल बिजली और पानी की ही समसस्या है. इन समस्याओं से हम छुटकारा चाहते हैं."

100 फीसद चुनाव बड़ी चुनौती: चौपाल में मोजूद एक शख्स ने बताया कि उनके बूथ केंद्रों में 70, 75, 80 प्रतिशत मतदान होता है. इस साल के चुनाव में इसे 100 फीसद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. साथ ही 80 प्लस उम्र के मतदाताओं तक घर में पहुंचकर मतदान कराने की कोशिश की जा रही है. छत्तीसगढ़ के इस महासंग्राम में महिला मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है. चुनावी चौपाल में महिलाओं ने बताया कि, " संख्या भी अधिक है और महिला मतदाता पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा सबसे अधिक मतदान केंद्र भी पहुंचते हैं. महिलाओं को भी और जागरूक किया जा रहा है. ताकि मत प्रतिशत में इजाफा हो सकें.

Ambikapur BJP Candidate Rajesh Agrawal: सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी ने राजेश अग्रवाल को उतारा, डिप्टी सीएम को घेरने क्या है रणनीति, जानिए
Political Equation of Surguja Division: सरगुजा संभाग का क्या है चुनावी समीकरण, जानिए
Politics Over ED Raid in Congress Leaders: ईडी की छापेमारी को सीएम भूपेश ने बताया बीजेपी की बौखलाहट, मीनाक्षी लेखी बोली जो गड़बड़ी करता है वही डरता है

नक्सलगढ़ में चुनाव चुनौतीपूर्ण:नारायणपुर के अबूझमाड़ को नक्सलियों का गढ़ कहा जाता है. अबूझमाड़ में कई ऐसे गांव हैं, जहां तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है. नारायणपुर विधानसभा में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों की ओर से उठाए जा रहे कदम को लेकर ईटीवी भारत ने जन चौपाल लगाया है. इसमें भाजपा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आम जनता भी शामिल हुए. सभी ने निष्पक्ष मतदान के साथ ही क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही.

मतदाताओं की संख्या:साल 2023 के विधानसभा चुनाव में नारायणपुर विधानसभा से कुल मतदाताओं की संख्या 87626 मतदाता हैं. इनमें 41978 पुरुष मतदाता हैं. जबकि 45647 महिला मतदाता हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर मतदाता 3 हैं. इस विधानसभा में कुल 265 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 245 ग्रामीण और 20 शहरी क्षेत्रों के मतदान केंद्र शामिल हैं.

बता दें कि जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. क्षेत्र में नेताओं के चुनावी प्रचार में भी तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जहां के लोगों ने सुविधाएं न मिलने से नाराज होकर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर लगा लिया है. ऐसे लोगों को लगातार मतदान जागरूकता टीम की ओर से समझाईश दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details