छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Modi Chhattisgarh Visit : आधी आबादी के वोट के लिए मोदी का बस्तर दौरा, 3 अक्टूबर को जगदलपुर में जुटेंगे बीजेपी के दिग्गज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 28, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 9:09 PM IST

Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ चुनाव जीतना है तो बस्तर का किला बेहद अहम है. यह कांग्रेस भाजपा बखूबी जानते समझते हैं. यही वजह है कि अब खुद पीएम मोदी बस्तर के वोटर्स को साधने के लिए 3 अक्टूबर को आ रहे हैं. PM Modi Bastar Visit

PM Modi Bastar visit
पीएम मोदी का बस्तर दौरा

पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

जगदलपुर:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 अक्टूबर को बस्तर दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी के बस्तर दौरे की तैयारियां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा महिला मोर्चा भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी में जुट गया है. गुरुवार को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी की मौजूदगी में एक मीटिंग हुई. इस मीटिंग में पीएम मोदी के बस्तर दौरे को लेकर रणनीति बनाई गई.

बस्तर की आदिवासी महिलाओं पर नजर: बस्तर संभाग में 12 विधानसभा सीटें हैं. इन सभी सीटों पर पुरुष मतदाताओं से ज्यादा महिला मतदाताओं की संख्या है. इसी वजह से 3 अक्टूबर को बस्तर में पीएम मोदी की सभा में लाखों महिलाओं के जुटने की संभावना है. सभा में पीएम मोदी का सम्मान भाजपा महिला मोर्चा करेगी.

3 अक्टूबर को मोदी जी के दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. महिलाओं को विधानसभा और लोकसभा में दिए गए आरक्षण के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है. बस्तर की महिलाएं 3 अक्टूबर को पारंपरिक वेशभूषा में पीएम मोदी का सम्मान करेंगी. पीएम मोदी के सभा में डेढ़ से दो लाख लोगों के जुटने की संभावना है. इसमें अधिक संख्या में आधी आबादी शामिल होंगी.-लता उसेंडी, भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

Politics Over TS Singhdev Praising PM: टीएस सिंहदेव ने की पीएम की तारीफ तो मचा सियासी घमासान, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंहदेव को दी हिदायत !
Toilet Scam In Chhattisgarh: रमन सरकार में हुए शौचालय घोटाले की ईडी करे जांच, रेल कॉरिडोर से आम लोगों को फायदा नहीं: सीएम भूपेश बघेल
Raman Singh Targets Congress: टीएस सिंहदेव ने की पीएम मोदी की तारीफ, अब कांग्रेस सिंहदेव का दबा रही गला, उनसे मंगवा रही माफी: पूर्व सीएम रमन सिंह

क्यों खास है पीएम का बस्तर दौरा:बस्तर संभाग की 12 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. यही वजह है कि केंद्रीय नेतृत्व इस बार बस्तर पर खास फोकस किए हुए हैं. साल भर पहले से ही केंद्रीय नेता लगातार बस्तर का दौरा कर रहे हैं. हाल के दिनों में भाजपा के लगभग सभी बड़े नेता बस्तर पहुंचे. अब पीएम मोदी बस्तर के दौरे पर आ रहे हैं. जहां पीएम अपने भाषण से लोगों, खासकर कि आदिवासियों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.

बस्तर से पहले मोदी पहुंचेंगे बिलासपुर:बस्तर दौरे से पहले भी पीएम मोदी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर 30 सितंबर को पीएम बिलासुपर दौरे पर रहेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details