छत्तीसगढ़

chhattisgarh

smuggler tried to kill police arrested: जगदलपुर में शराब तस्कर ने की थी पुलिस अधिकारी को मारने की कोशिश, दो साल बाद हुआ गिरफ्तार

By

Published : Feb 6, 2023, 7:58 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर में साल 2020 में पुलिस नाकेबंदी कर गाड़ियों की जांच कर रही थी. इसी दौरान शराब तस्कर ने पुलिस अधिकारी को कार से दबाकर जान से मारने की कोशिश की थी. पुलिस ने दो साल बाद इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

smuggler tried to kill police arrested
तस्कर ने की थी पुलिस को मारने की कोशिश हुआ गिरफ्तार

जगदलपुर:जगदलपुर सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि " 29 जुलाई 2020 को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा का चांदली निवासी संजय गुप्ता बिना नम्बर की कार में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जगदलपुर की तरफ आ रहा है. सूचना मिलते ही तत्कालीन बोधघाट टीआई राजेश मरई के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को एनएमडीसी चौक के लिए रवाना किया. पुलिस की टीम ने एनएमडीसी चौक में पहुंचने के बाद नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू की.

पुलिस अधिकारी को जान से मारने की कोशिश: पुलिस ने ओडिशा की तरफ से आ रही एक कार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की. चालक ने पहले तो कार की रफ्तार को कम कर दिया. पुलिस अधिकारी जैसे ही कार की तरफ बढ़े तभी अचानक चालक ने कार की रफ्तार बढ़ाते हुए यू टर्न ले लिया. इस दौरान चालक ने कार से एएसआई रामविलास नेगी को दबाने और जान से मारने की कोशिश भी की.

पुलिस अधिकारी ने किसी तरह बचाई थी अपनी जान: पुलिस अधिकारी ने किसी तरह अपनी जान बचाने के लिए सड़क के दूसरी तरफ छलांग लगा दी. जिसकी वजह से पुलिस अधिकारी के कूल्हे में चोट लग गई. जिसके बाद कार चालक आरोपी संजय गुप्ता वहां से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: Sukma latest news : सुकमा में CRPF का सिविक एक्शन कार्यक्रम

दो साल बाद हुई आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस ने धारा 307, 186 और 332 भादवि के तहत मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपी की खोज शुरु की. आरोपी ने न्यायालय में दो बार अग्रिम जमानत के लिए याचिका भी दायर किया था. सोमवार को फरार आरोपी संजय गुप्ता को धनपुंजी के पास ही गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.

Last Updated :Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details